रहाणे की चमकी किस्मत, तो अक्षर पटेल समेत 3 मैच विनर हुए बाहर, WTC फाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान

Published - 24 May 2023, 01:30 PM

WTC Final के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, अक्षर पटेल समेत 3 मैच विनर हुए बाहर

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल (लंदन) मैदान पर खेला जाएगा. आपको बता दें कि पिछली बार जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला था तब शास्त्री टीम के कोच थे। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय प्लेइंग 11 का चयन किया है। आइए एक नजर डालते हैं उनकी टीम पर।

रवि शास्त्री ने चुनी प्लेइंग-XI

Ravi Shastri names his combined playing XI for WTC final

रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा, 'जसप्रीत बुमराह की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार इंग्लैंड की धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी कमी खलेगी। उन्होंने अपनी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर को जगह दी है.

विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को दी जिम्मेदारी

IND vs AUS 1st Test: KS Bharat finally gets much-awaited debut; joins Suryakumar Yadav for first cap | Cricket News – India TV

साथ ही शास्त्री ने रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी है। इसके साथ ही उन्होंने पुजारा विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। शास्त्री ने बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका नहीं दिया है। उन्होंने केएस भरत पर अधिक विश्वास जताया है।

अश्विन और जडेजा दोनों को टीम में दी जगह

वहीं, शास्त्री का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों का चयन उनकी फिटनेस और मौसम के आधार पर किया जाएगा। उनके मुताबिक टीम को अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दोनों को मौका मिलना चाहिए। शास्त्री ने कहा, 'अश्विन को विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर चुना जाना चाहिए और जडेजा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। ओवल की पिच से स्पिन गेंदबाज को मदद मिल सकती है। उन्होंने अक्षर पटेल को अपनी टीम में मौका नहीं दिया। अपनी प्लेइंग 11 में उमेश यादव और जयदेव को जगह दी है।

WTC Final के लिए शास्त्री द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी

Tagged:

WTC Final 2023 Ravi Shastri रवि शास्त्री
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.