छुट्टियों में विंबलडन टूर्नामेंट देखने पहुंचे कोच रवि शास्त्री, फोटो शेयर कर दी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravi Shastri

भारतीय क्रिकेट टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 20 दिनों की छुट्टियां दी गई हैं, ताकि वह ताजगी के साथ दौरे की शुरुआत कर सकें। ऐसे में सभी अपने-अपने परिवार के साथ छुट्टियां इंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं। अब मुख्य कोच Ravi Shastri ने भी अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिससे पता चलता है कि वह विंबलडन में हैं।

विंबलडन में हैं Ravi Shastri

टीम इंडिया के मुख्य कोच Ravi Shastri भी बीसीसीआई द्वारा दी गई छुट्टियों को इंज्वॉय कर रहे हैं। वह इस वक्त विंबलडन देखने पहुंचे और वहां के मौसम का मजा ले रहे हैं। शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'सनी डे के दिन विंबलडन में वापस आकर अच्छा लगा। शानदार परंपरा। सेंटर कोर्ट कुछ इशारा करता है।'

इससे पहले शास्त्री ने न्यूजीलैंड को बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसपर भारतीय फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया था। उन्होंने अपने उस पोस्ट में लिखा था-  "न परिस्थितियों में अच्छी टीम ने जीत हासिल की। विश्व खिताब के लिए काफी लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी। यह खिताबी जीत इस बात का गवाह है कि बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलती। न्यूजीलैंड ने वाकई शानदार खेल दिखाया। आपका सम्मान।"

14 जुलाई को बायो बबल में लौटेगी टीम इंडिया

Ravi Shastri

मौजूदा समय में सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी छुट्टियों के मजे ले रहे हैं। ऋषभ पंत फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे, तो वहीं रोहित-रहाणे अपने परिवार के संग घूमते नजर आए। रविचंद्रन अश्विन ओशन के पास नजर आए। ये सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपनी अपडेट देते रहते हैं।

वहीं खिलाड़ी 14 जुलाई को नॉर्टिंघम में फिर बायो बबल में एंट्री करेंगे, जिसके बाद 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इसी के साथ WTC के दूसरे चक्र की शुरुआत होगी। गौर करने वाली बात है कि भारतीय खिलाड़ियों को लगातार लंबे वक्त तक क्रिकेट खेलना है, इसलिए ये ब्रेक उनके लिए काफी अहम होगा।

रवि शास्त्री टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड