'अगर तुम्हे कोई गाली देता है, तो तुम 2 गाली दो, एक अपनी भाषा में और एक उसकी भाषा में"

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और महान बल्लेबाज़ रवि शास्त्री 2014 से लेकर 2021 तक टीम के हेड कोच रहे हैं. इस दौरान शास्त्री ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. हालांकि इनके अंडर ही टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन टीम बनी है, और ऑस्ट्रेलया, इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीमों को उन्हीं के घर में हराकर आई है, जोकि अपने आप में एक फक्र की बात है. ऐसे में अब हाल ही में रवि शास्त्री ने एक बहुत ही दिलचस्प बयान दिया है. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को सामने वाली टीम द्वारा गाली देने पर क्या रवय्या अपनाने को कहा था.

कोई एक दे तो तुम तीन गाली देना- Ravi Shastri

Ravi Shastri

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मिली आपार सफलता के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि,

"इसमें हमने तय किया कि हमें खेलना कैसे है, ये पूरी तरह आक्रामक होने वाला था. ऐसे बॉलर्स की फौज तैयार करनी थी जो 20 विकेट ले सके. ये पूरी तरह से एटीट्यू की बात थी."

साथ ही रवि शास्त्री ने अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि अगर विपक्षी टीम का खिलाड़ी उन्हें गाली दे तो उस पर क्या रवय्या अपनाना चाहिए. शास्त्री ने कहा,

"अगर कोई एक गाली देता है, तो तीन जवाब में दो. इनमें दो अपनी भाषा में और एक उनकी भाषा में."

इंग्लैंड टीम के कोच को दिया सुझाव

Ravi Shastri

रवि शास्त्री ने अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर भी बातचीत की. उन्होंने हसी मज़ाक करते हुए कहा कि वो सात साल तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे, और वह इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि यह काम आसान नहीं है और प्रत्येक वर्ष 300 दिन मेहनत करनी पड़ती है.

साथ ही शास्त्री (Ravi Shastri) ने आने वाले समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बनने वाले नए हेड कोच को सुझाव दिया और कहा कि उन्हें टीम के पूर्व कप्तान जो रूट से बात करनी होगी और उनके साथ मिलकर आगे के लिए प्लानिंग करनी होगी.

Ravi Shastri team india indian cricket team