रवि शास्त्री ने RCB को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, प्लेऑफ में पहुंचाने में ये 3 खिलाड़ी होंगे अहम

author-image
Rahil Sayed
New Update
RCB IPL 2022

Ravi Shastri: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आगाज़ आईपीएल 2022 में धमाकेदार रहा है. फाफ डुप्लिसिस की अगुवाई में टीम ने शुरुआती 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है. जिसके चलते 6 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर बनी हुई है. हालांकि पिछले मुकाबले में आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि आरसीबी इस सीज़न प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी.

Ravi Shastri ने की भविष्यवाणी

Ravi Shastri on RCB

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आईपीएल 2022 को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं. साथ ही वो इस सीज़न आईपीएल में कमेंट्री भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में शास्त्री ने भविष्यवाणी की है कि इस सीज़न अच्छे टच में लग रही आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी और आईपीएल को एक नया चैंपियन भी मिलेगा. रवि शास्त्री ने स्टारस्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा,

"मुझे विश्वास है कि हम इस सीजन में एक नया चैंपियन देखेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस आईपीएल में सही दिशा में है और वे निश्चित रूप से प्लेऑफ में जगह बनाने जा रहे हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वह और अच्छे होते जा रहे हैं। वे एक अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वे हर खेल के साथ बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं."

"फाफ, कोहली और मैक्सवेल निभाएंगे अहम भूमिका"

faf du plesis-virat kohli-glenn maxwell

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ रवि शास्त्री ने अपने दिए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि आरसीबी के तीन अनुभवी खिलाड़ी फाफ डुप्लिसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल इस सीज़न टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इन तीनों खिलाड़ियों के संबंध में कहा,

"विराट अच्छा कर रहे हैं, ग्लेन मैक्सवेल टीम के साथ वापस आ गए हैं, और हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से कितने खतरनाक हो सकते हैं. वह स्पिनरों को अच्छे से खेलने में सक्षम हैं और टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ आरसीबी के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होंगे. और फिर, फाफ का उनका लीडर होना उनके लिए एक बड़ा बोनस है."

बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 में अपना अगला और छठा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है, जो पिछला मैच केकेआर को हराकर आ रहे हैं.

Ravi Shastri RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022