BCCI ANNOUNCES RELEASE OF REQUEST FOR PROPOSAL FOR STAGING CLOSING CEREMONY OF IPL 2022
BCCI ANNOUNCES RELEASE OF REQUEST FOR PROPOSAL FOR STAGING CLOSING CEREMONY OF IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन शानदार अंदाज में जारी है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ी अपडेट जारी की है. 26 मार्च से शुरू हुए इस लीग में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को होना है. लेकिन, पिछले तीन साल से टी20 लीग में ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित नहीं हो रही है. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने लंबे समय बाद एक बार फिर से इस साल क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित कराने का फैसला किया है.

आईपीएल का क्लोसिंग सेरेमनी आयोजित करने का बीसीसीआई ने लिया फैसला

 IPL Closing Ceremony 2022

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खुद ऑफिशियल तौर पर आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर अनाउंसमेंट की है. बोर्ड ने बाकायदा इसके लिए निविद भी मंगाई है. कोरोना महामारी के हालातों की वजह से  मौजूदा सीजन में ओपिनंग सेरेमनी आयोजित संपन्न की डा सकी थी. लेकिन, क्लोसिंग सेरेमनी कराने का निर्णय बीसीसीआई की ओर से लिया जा चुका है.

इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के तौर पर 2 नई टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्लोजिंग सेरेमनी से संबंधित डाक्यूमेंट 25 अप्रैल तक खरीदे जा सकेंगे. इसके लिए एक लाख रुपए का शुल्क रखा गया है. निविदा में शामिल होने वाली पार्टी बोर्ड को ई-मेल के जरिए इस संबंध में सूचना दे सकती हैं.

आईपीएल के फाइनल मुकाबले का वेन्यू घोषित नहीं

 IPL 2022

फिलहाल बात करें इस सीजन के फाइनल मुकाबले की तो अभी तक मैच के लिए वेन्यू की घोषणा भी नहीं हुई है. लेकिन, इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का अंतिम मुकाबला आयोजित कराया जा सकता है. साल 2019 में पहली बार ऐसा हुआ था जब बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया था.