Ravi Shastri ने Ashwin के बयान पर किया पलटवार, बोले- 'उन्हें मेरी कोई भी बात बुरी लगी तो मैं बहुत खुश हूं..'

Published - 24 Dec 2021, 07:37 AM

ravi shastri says if his statement hurts r ashwin then he is happy for that

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की ओर से दिए गए बयान पर अपनी बात रखी है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में स्टार स्पिनर ने बताया था कि साल 2018 से 19 के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जगह कुलदीप यादव को ज्यादा मौका दिया गया. इसके साथ ही तत्कालीन कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कुलदीप को विदेशों में नंबर-1 स्पिनर करार दे दिया था. जिसके बाद उन्हें काफी तकलीफ हुई थी. लेकिन, अब इस मसले पर पूर्व कोच ने क्या कुछ कहा है ये भी आपको बता देते हैं.

अश्विन को बुरा लगा तो मैं खुश हूं- पूर्व भारतीय कोच

ravi shastri on R Ashwin Statement

पूर्व भारतीय कोच का कहना है कि यदि अश्विन को उनकी बातों का बुरा लगा तो यह अच्छी बात है. लेकिन, इसके पीछे उन्होंने एक वजह भी बताई. भारत के पूर्व क्रिकेट कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस बारे में ई-अड्डा से बात करते हुए कहा,

‘अश्विन ने सिडनी में टेस्ट नहीं खेला और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की. इस वजह से ये उचित था कि मैं कुलदीप यादव को मौका दूं. यदि मेरे किसी बयान से अश्विन को ठेस पहुंची या उन्हें बुरा लगा तो मैं इससे बहुत खुश हूं. इसने अश्विन को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया. मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाने का नहीं है. मेरा काम बिना किसी एजेंडे के तथ्यों को सामने रखना है.’

यदि आपका कोच आपको कोई चुनौती देता है तो क्या आप रोते हुए घर चले जाओगे- पूर्व कोच

ravi shastri on R Ashwin

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक तर्क भी दिया और कहा,

‘यदि आपका कोच आपको कोई चुनौती देता है तो आप क्या करोगे? रोते हुए घर चले जाओगे और कहोगे कि मैं कभी वापस नहीं आऊंगा. यदि मैं उनकी जगह हूं तो एक खिलाड़ी के तौर पर इसे एक चुनौती के रूप में लूंगा ताकि कोच को गलत साबित कर सकूं.’

इतना ही नहीं पूर्व कोच ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस मसले को बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि विराट ने अपनी बात रख दी थी जिसके बाद बोर्ड को भी अपना पक्ष रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अच्छी बातचीत से स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Ravichandran Ashwin Ravi Shastri Ravi Shastri Latest Statement