इस वजह से रवि शास्त्री ने धोनी को लगाई थी फटकार, खुद लंबे सालों बाद किया बड़ा खुलासा
Published - 10 Apr 2022, 07:47 AM

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने एक लंबे सालों बाद एक पुराना किस्सा साझा किया है. टीम इंडिया से हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद से रवि शास्त्री अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को फटकार लगा दी थी. अब रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने इस मामले पर खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर धोनी को उनके गुस्से का सामना क्यों करना पड़ा था?
इस वजह से धोनी पर Ravi shastri ने जताई थी नाराजगी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/ravi-shastri-4.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिस्टर कूल के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि, धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. फिर भी मैदान पर धोनी को पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) के गुस्से का शिकार होना पड़ा. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ एक अहम मैच खेलना था. लेकिन, मैच की तैयारियों को छोड़ कर धोनी कुछ और ही करते हुए नजर आए. जिसके बाद रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने धोनी पर गुस्सा भी निकाला था. रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्टस पर बातचीत के दौरान पुराने किस्से के बारे में बताया कि,
"पूर्व कप्तान धोनी पर इसलिए चिल्ला पड़े थे क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच से कुछ मिनट पहले तक फुटबॉल खेल रहे थे. मैंने अपने जीवन में इस तरह कभी नहीं चिल्लाया, मैंने कहा खेल बंद करो! आप पाकिस्तान के खिलाफ गेम में अपना मुख्य खिलाड़ी नहीं खोना चाहते, क्योंकि पांच मिनट बाद टॉस था"
धोनी को खेलना पसंद है फुटबॉल
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई बड़ी उपलब्धियां दिलाई हैं. धोनी को भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है. क्योंकि, उन्होंने भारत को तीनों फॉर्मेट में वर्ल्डकप जिताने का कारनामा किया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में आयोजित टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया. इसके बाद धोनी कप्तानी में टीम इंडिया 2011 विश्व कप के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीतने में भी कामयाब रही थी.
एमएस धोनी (MS Dhoni) अभ्यास के दौरान मैदान पर फुटबॉल खेलते हुए कई बार देखे जाते हैं. ऐसा माना जाता है फुटबॉल धोनी का पसंदीदा खेल है. धोनी भारतीय पेशेवर फुटबॉलर को भी प्रभावित कर चुके हैं. जेजे लालपेखलुआ ने कहा था कि धोनी फुटबॉल अच्छा खेलते हैं. वहीं रवि शास्त्री (Ravi shastri) का भी मानना है कि धोनी को फुटबॉल खेलना अच्छा लगता है.