'वो हमारे सामने कुछ नहीं...', लाइव कमेंट्री में शाहीन अफरीदी की कुटाई पर रवि शास्त्री ने लिए मजे, कह दी पाकिस्तान को मिर्ची लगने वाली बात

Published - 15 Oct 2023, 07:56 AM

ravi shastri lashed out at shaheen afridi in live commentary in ind vs pak match

Ravi Shastri: अहमदाबाद में शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच विश्व कप का महामुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान बड़े अराम से चारो खाने चित कर दिया. ऐसा कम मौके पर ही देखा जाता है जब पाक टीम भारत के सामने घुटने टेक दें. दोनों टीमों के बीच हमेशा एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. क्योंकि भारत के खिलाफ दिग्गज बल्लेबाज हैं तो पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री है.

माना जा रहा था कि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) हर बार की इस बार भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. मगर इस बार दांव उलटा पड़ गया और टीम इंडिया के बैटर्स ने उनकी तबीयत से कुटाई की. इस मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी शाहीन को आईना दिखाते हुए ऐसा बयान दें दिया. जो इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौर रहा है.

Ravi Shastri ने शाहीन अफरीदी को दिखाया आईना

Ravi Shastri

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दुनिया के घातक गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्हें नई बॉल जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है. उनकी खास बात यह कि वह अपनी टीम शुरुआत में विकेट चटकाकर दें देते हैं. जिसकी वजह से विपक्षी टीम पूरी तरह से दबाब में आ जाती है. मगर विश्व कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने उम्मीद से ज्यादा घटिया प्रदर्शन किया. मैच के दौरान जब भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की पिटाई कर रहे थे तो हिंदी कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा

''लोग मुझे कहते हैं कि पाकिस्तान का जबरदस्त अटैक है. वो नकली बात है भाई....ये जबरदस्त अटैक नहीं है. ये आपको मानना पड़ेगा. जब नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्तान का स्पिन अटैक ऐसा है तो शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है.

वो डालेंगे नई गेंद के साथ. वो निकाल सकते हैं विकेटअच्छे बॉलर हैं. लेकिन इतना ज्यादा भी चढ़ाने का कोई जरूरत नहीं है. जब है ठीक ठाक तो बोलना चाहिए वो ठीक ठाक है, चढ़ा कर नहीं बैठाना चाहिए कि वो जबरदस्त है। ये नहीं है। ये मानना पड़ेगा और स्वीकार करो.''

भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने का सपना रह गया अधूरा

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले शाहीन अफरीदी का काफी बातें हो रही था कि वह भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पडे़ंगे. क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा को 3 बार आउट किया है. मगर इस बार हिटमैन उनकी धुनाई कर पूरा हिसाब किताब पूरा कर लिया है.

इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर दावां किया गया था कि मीडिया के कुछ साथियों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके साथ फोटो खींचवाने का आग्रा किया. शाहीन अफरीदी ने भाव खाते हुए कहा था कि मैं भारत के खिलाफ 5 विकेट लूगा तब आपके साथ फोटो खींचवाऊंगा, लेकिन ऐसा तो नहीं हो सका, उलटा उनकी जमकर पिटाई हुई. हालांकि उन्हें 2 विकेट मिल गए.

यहां सुने Ravi Shastri ने क्या कुछ कहा...

https://twitter.com/sarxsxs/status/1713194184595968032

यह भी पढ़ें: भारत की जीत में देशभर में फोड़े गए बम-पटाखे, खूब बंटी मिठाईयां, सड़कों पर लहराया तिरंगा, जमकर किया भंगड़ा, जश्न का VIDEO वायरल

Tagged:

IND vs PAK World Cup 2023 team india Ravi Shastri Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.