IND vs PAK मैच से पहले Shaheen Afridi का बड़ा बयान, 1 या 2 नहीं इतने बल्लेबाजों को OUT करने की दी धमकी
IND vs PAK मैच से पहले Shaheen Afridi का बड़ा बयान, 1 या 2 नहीं इतने बल्लेबाजों को OUT करने की दी धमकी

 Shaheen Afridi: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान की टीम घातक गेंदबाजी के लिए जानी जाती है.

इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन भारत की मौजूदा टीम मेंदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की भरमार हैं. मगर इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है.

 IND vs PAK मैच से पहले Shaheen Afridi का बड़ा बयान

Shaheen Afridi-emotional

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले में पूरी दुनिया की निगाहें टीकी होगी. जहां दोनों मुल्कों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का बड़ा बयान सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्‍तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह दावा अहमदाबाद में फील्डिंग ड्रिल के दौरान किया है, जब मैदान से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने बड़बोलापन दिखाते हुे कहा कि ‘‘मैं भारत के खिलाफ 5 विकेट लूंगा. उसके बाद ही फोटो  खींचवाऊंगा”. उन्होंने यह बयान जब दिया तब कुछ रिपोर्टरों और फैंस ने सेल्‍फी के लिए आग्रह किया.

शाहीन ने भारतीय बल्लेबाजों किया काफी परेशान

Waqar Younis on top order indian batsmen

Shaheen Afridi

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कम मैच खेले जाते हैं. जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को खेलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कई बार अपनी रफ्तार से टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को धाराशायी किया है. लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाज इस गलती को दोबारा नहीं दोहराया चाहेंगे. बता दें कि अब तक 46 मैचों में 24.00 के औसत से 88 विकेट ले चुके शाहीन ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले हैं और 31.20 के औसत से 5 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़े: IND vs PAK मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...