New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की चारों ओर आलोचनाएं हो रही है. मैदान पर उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. इस साल मुंबई ने उन्हें गुजरात से ट्रेड कर अपने दल में शामिल किया था. मैनेजमेंट का ये फैसला फैंस को रास नहीं आया और उन्हें अब आईपीएल 2024 में चारों ओर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब इस कड़ी में फैंस के साथ-साथ भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री का नाम जुट चुका है. उन्होंने अब हार्दिक की कप्तानी पर तंज कसते हुए रोहित शर्मा का सपोर्ट कर दिया है.
Hardik Pandya की कप्तानी पर रवि शास्त्री ने खड़ा किया सवाल
- मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री ने अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने पंड्या की कप्तानी के अलावा प्रदर्शन पर भी बड़ा सवाल किया है. उन्होंने इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा, "हार्दिक ने साल 2021 में मुंबई का साथ छोड़ा, लेकिन वे साल 2024 में कप्तान बनने के लिए टीम में वापिस आ गए. मुझे नहीं पता कि वह कप्तानी के लिए इतना भूखा क्यों है. उसे अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रीत करना चाहिए."
- जाहिर है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने इशारो ही इशारो में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अलावा उनके प्रदर्शन पर भी तंज कसा है.
- हालांकि इस दौरान भले ही पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिटमैन के हाथो से मुंबई की कप्तानी छिनने से वो भी निराश हैं.
कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?
- हार्दिक पंड्या के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात करे तो वे अब तक खासा कमाल नहीं कर पाए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में उनकी ओर से औसतन गेंदबाज़ी देखी गई है.
- वहीं बल्लेबाज़ी में भी वे 11 रन ही बना सके और टीम का साथ आखिरी ओवर में छोड़ दिया था. वे चाहते तो अंत तक रहकर मैच का पासा पलट सकते थे. लेकिन उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट खो दिया.
- वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 20 रन बनाए और केवल और केवल 1 ही विकेट अपने नाम किया.
मुंबई इंडियंस के लिए खराब रही कप्तानी
- आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया था.
- इसके बाद उन्होंने साल 2023 में भी अपनी कप्तानी में गुजरात को फाइनल तक का सफर तय कराया था.
- उनकी शानदार कप्तानी से मुंबई ने खासा प्रभावित होकर आईपीएल 2024 के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX