"अब नहीं डरता इनसे कोई", रवि शास्त्री ने चेन्नई और मुंबई को लेकर दिया विवादित बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़याद 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज़ आईपीएल 2022 में काफी निराशाजनक रहा है. दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीज़न में 4-4 मुकाबले खेले हैं और एक भी मुकाबला नहीं जीता है. सीएसके और एमआई अब भी आईपीएल के 15वें संस्करण में अपनी पहली जीत तलाश रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इन दोनों फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

चेन्नई और मुंबई से नहीं डरता कोई- Ravi Shastri

Ravi Shastri

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि आईपीएल की 2 सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीज़न अपने शुरुआती 4-4 मुकाबले हार कर अपनी वैल्यू कम कर दी है. उनसे अब कोई भी विपक्षी टीम नहीं डरती है, इनका औदा खत्म हो गया है. आईपीएल ब्रॉडकास्टर स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,

"उन दोनों टीमों से जो निराशाजनक है, वह यह है कि वे गेम में थे ही नहीं, आप कुछ टीमों को जानते हैं। मैं आईपीएल में एक हफ्ते तक कहता रहा, कि चेन्नई और मुंबई के साथ जो डर था, वह अब नहीं है, कोई भी टीम उनसे नहीं डरती। उनका औरा नहीं रहा। नीलामी में अलग-थलग हो जाने के कारण कोई उनसे नहीं डरता."

अंक तालिका में है सबसे निचले पायदान पर

CSK-MI-IPL 2022

आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ(बेहतर रन रेट) पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं इसके अलावा 2 सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर विराजमान है. ग़ौरतलब है कि बिना किसी अंक के साथ मुंबई 9वें स्थान पर तो चेन्नई 10वें स्थान पर बनी हुई है.

यह आंकड़े इन दोनों फ्रेंचाइजियों को बिलकुल शोभा नहीं देते हैं. जहां फैंस को चेन्नई और मुंबई को पॉइंट्स टेबल में हमेशा से सबसे उपर देखने की आदत थी, आज इनको सबसे निचले पायदान पर देख विश्वास नहीं हो रहा है.

Ravi Shastri chennai super kings ipl Mumbai Indians IPL 2022