जिसे रवि शास्त्री ने बताया नकारा, उसी ने पाकिस्तान की कर दी तुड़ाई, 82 रनों की पारी खेल दिग्गज के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ravi shastri criticized ishan kishan before ind pak match but he is scored 82 runs and proved himself better then kl rahul

Ravi Shastri: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत की विशाल बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए. विराट कोहली से लेकर गिल-रोहित पूरी तरह से बेबस नजर आए.  लेकिन जिस खिलाड़ी ने अपने दम पर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उसके बावजूद भी पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उस प्लेयर जमकर आलोचना की.

ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल कंडीशन में 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उसके बावजूद भी रवि शास्त्री ईशान किशन (Ishan Kishan) से ज्यादा केएल राहुल (KL Rahul) को महत्व दे रहे हैं. आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं कि किस खिलाड़ी को एशिया कप में मौका दिया जाना चाहिए?

पाकिस्तान के खिलाफ अकेले एक योद्धा की तरह लड़े ईशान

Ishan Kishan

टीम इंडिया के बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को  केएल राहुल की अनुपस्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में चुना गया. ईशान किशन टीम प्रबधंक की उम्मीदों पर खड़ा उतरे. उन्होंने मुश्किल घड़ी में  81 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की यादगार पारी खेली. उनकी इस पारी कोई शायद ही कोई भूल पाएगा. चूंकि जब टीम इंडिया 60 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुका था तो ईशान एक योद्धा की तरह फास्ट बॉलिंग का डटकर सामना कर रहे थे.

उन्होंने अपनी पारी में हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी की क्लास लगाते हुए 9 चौके और 2 छक्के भी लगाई. जो अपने आप में काबिले ए तारीफ है. इस पारी के बाद उनकी भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क में तारीफ की जा रही है कि उन्होंने अकले अपने दम पर मैच पलट दिय़ा जबकि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि उन्होंने ना होने से टीम में कोई फर्क नहीं पड़ता.

ईशान किशन के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता: Ravi Shastri

publive-image "उसके होने से फर्क नहीं पड़ता

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में एक है. उनके विचार या किसी बयान को हलके में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि उनकी राय काफी मायने रखती है. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान उन्होंने ईशान किशन को लेकर एक बड़बोला बयान दिया. बड़बोला हम इसलिए कह रहे हैं कि वह जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन के द्वारा खेली गई पारी को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है.

यह एक अनमोल पारियों में एक है. ईशान ने अपने एशिया कप के पहले मैच में ही 81 की औसत से रन बनाए. हर कोई उनकी इस पारी का महत्व जानता है. लेकिन शास्त्री का मनना है कि ''ईशान किशन के टीम में होने या ना होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है'' उन्होंने यह बयान केएल राहुल से उनकी तुलना करते हुए दिया था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल का रिकॉर्ड कोई खास नहीं है. यह बात सब जानते हैं. वहीं ईशान ने पाक के खिलाफ अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से शास्त्री को जवाब जरूर दे दिया है कि वो कितना महत्व रखते हैं.

शास्त्री के चहेते केएल राहुल का रिकॉर्ड है शर्मनाक

publive-image ravi shastri and kl rahul

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ईशान किशन से ज्यादा केएल राहुल (Kl Rahul) को महत्व देते हैं. ऐसा उनके बयान से प्रतीत होता दिखाई दे रहा है. हालांकि इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि केएल राहुल एक बड़े खिलाड़ी है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ईशान से ज्यादा अनुभव है लेकिन जब भी बड़े मैचों में लोकेश राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद की जाती है तो वह फ्लॉप ही साबित हुए है.

एशिया कप के बनडे प्रारुप में केल राहुल ने साल 2019 में एक मुकाबला खेला था. जिसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में केएल राहुल को मौका दिया गया था. जिसमें 8 गेंदों का सामना करते हुए 4 रनों पर सिमेट गए.

पिछले साल टी20 विश्व कप में राहुल ने 6 मैच खेले. जिसमें 21 की खराब औसत से बैटिंग करते हुए सिर्फ 128 रन बनाए. इस साल भी वह पूरी तरह से फिट नहीं है. यह कह पाना मुश्किल है कि उन्हें एशिया कप  2023 में शामिल किया जाता है तो उनके बल्ले से रन निकलेंगे या नहीं

यह भी पढ़ेंभारत-पाक का मैच रद्द होने के बाद श्रीलंका के लिए रवाना हुए केएल राहुल, फिटनेस पर आई ऐसी अपडेट, लग सकता है झटका

Ravi Shastri team india kl rahul ISHAN KISHAN asia cup 2023 IND vs PAK