ravi-shastri-cried-over-rishabh-pants-accident-is-happy-with-his-return-to-team-india

Rishabh Pant: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में मिली जीत के बाद हर फैंस की जुबान पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम है. भला हो भी क्यों ना? जिस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो रही थी वहां पंत अकेले पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे. उनकी 42 रनों की पारी टीम इंडिया की जीत में वरदान साबित हुई. इसके आवाला उन्होंने विकेट के पीछे 3 शानदार कैच भी लपके.

मानों मैच जीतने के लिए पंत ने अपनी पूरी जान झोंक दी हो. लेकिन, इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छिपी है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कार एक्सीटेंड में बुरी तरह से जख्मी होने के 14 महीनों के बाद यह स्टार टीम इंडिया के लिए इस तरह का विनिंग प्रदर्शन करेगा? टीम इंडिया के पूर्व कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पंत के प्रदर्शन से काफी खुश और कमबैक से काफी प्रभावित हुए हैं, लेकिन, उनके कड़े संघर्षों के बारे में एक किस्सा बताया जब वह खुद भी पंत की हालात देखकर आंसू नहीं रोक सके थे. जिसका खुलासा अब खुद शास्त्री ने किया है.

Rishabh Pant के कार एक्सीडेंट ने कर दिया था भावुक

  •  एक सफल क्रिकेट बनने में पूरा जीवन लग जाता है. टीम इंडिया तक का सफर तय करने में काफी तपना पड़ता है. जब कहीं जाकर एंट्री मिल पाती है.
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उन्हीं क्रिकेटर्स में एक है जो कभी हार नहीं मानते. चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर जीवन की कहानी.
  • कार एंक्सीडेंट में पंत बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को झंझोर कर रख दिया था.
  • फैंस ऋषभ की सलामती दुआ मांग रहे थे. कार की हालात देखने के बाद हर कोई यही कह रहा था भगवान ने पंत को दूसरा जन्म दिया है.

उस समय Ravi Shastri नहीं रोक पाए थे अपने आंसू

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के दिल के सबसे करीब माना जाता है. उनकी जुगलबंदी सोशल मीडिया पर कई बार देखी जा चुकी है.
  • लेकिन पंत के कार एक्सीटेंड ने शास्त्री ने झंझोरकर रख दिया था.
  • पंत के कार एक्सीडेंट की खबर ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भावुक कर दिया था जब वह हॉस्पिटल में पंत से मिलने गए तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे.
  • पाकिस्तान मैच के दौरान शास्त्री ने बंया किया दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

उनकी वापसी देखकर अब अच्छा लग रहा है

‘जब मुझे ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बारें में खबर मिली तो मैं एक दम सन्न रह गया. मेरी आखों में आंसू थे.अस्पताल में मिलने गया और वहाँ देखा कि उनकी हालात काफी नाजुक है. तो मैं अपने आप को रोने से नहीं रोक पाया. लेकिन, वहां से वापसी का सफर काफी दिल छू लेने वाला है.”

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं, पाकिस्तान टीम का असली बाप निकले ये 2 भारतीय खिलाड़ी, जबड़े से छीन लेते हैं हारी हुई बाजी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...