ENG vs IND: रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर कोविड पॉजिटिव, टीम के साथ नहीं जाएंगे मेनचेस्टर

author-image
Sonam Gupta
New Update
Annual contract-ravi shastri

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), आर श्रीधर व भरत अरुण की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते अब सपोर्ट स्टाफ के ये सदस्य मेनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो सकेंगे। तीनों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को मिली और तीनों ही पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

कोविड पॉजिटिव स्टाफ नहीं होंगे टीम के साथ रवाना

Ravi Shastri

केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा। जब टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके चलते उन्हें 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। माना जा रहा है कि भरत अरुण और श्रीधर, शास्त्री के करीबी संपर्क में थे और उन्हें भी अब लंदन में ही आइसोलेशन से गुजरना होगा।

अब क्योंकि ये सभी 10 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे, इसलिए वह 10 सितंबर से खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें व आखिरी टेस्ट मैच के लिए मेनचेस्टर के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो सकेंगे। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं और सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है, जिसमें जीत दर्ज करके टीमें बढ़त बनाना चाहेंगी।

बुक लॉन्च में लिया था हिस्सा

Ravi Shastri

इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में इस सवाल पर चर्चा हो रही है कि आखिर कोच Ravi Shastri को कोविड संक्रमण कहां से मिला होगा? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रवि शास्त्री के गले में खराश जैसे हल्के लक्षण हैं और वह इस समय आइसोलेट हैं। यह माना जा रहा है कि 59 वर्षीय शास्त्री ने टीम होटल में अपनी पुस्तक के विमोचन में हिस्सा लिया था जिस दौरान वह वायरस के संपर्क में आए। कार्यक्रम के लिए बाहर के मेहमानों को अनुमति दी गई थी। इसके अलावा भरत अरुण, नितिन पटेल और श्रीधर व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनके आइसोलेशन की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है, फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ही खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं।

रवि शास्त्री टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत