VIDEO: Ravi Shastri आए नए अवतार में नजर, क्या अब यही है उनका अगला कदम !

author-image
Sonam Gupta
New Update
ravi shastri

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पद छोड़ने के बाद अब किस दिशा में आगे बढ़ने वाले हैं। ये सवाल पिछले काफी वक्त से फैंस के जहन में चल रहा है। मगर अब स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शास्त्री किचन में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद फैन्स कन्फ्यूज हैं कि वह क्या करने वाले हैं। कहीं अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं शास्त्री कोई कुकरी शो तो नहीं करने वाले।

Ravi Shastri करने चले कुकिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो गया था। इसके बाद सभी ये सोच रहे थे कि शास्त्री का अगला कदम क्या होगा? तो अब स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शास्त्री किचन में नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में शास्त्री खुद के द्वारा बनाई गई डिश को चखते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, ''कुछ तो पक रहा है... बताइए रवि शास्त्री किसलिए इधर आए हैं, जानकारी के लिए बने रहिए।'' इसके अलावा प्रोमो के आखिर में लिखा है कि देखिए कौन एक नए अवतार के लिए आया है। ऐसा लग रहा है कि अब शास्त्री किचन में हाथ आजमाने वाले हैं। हालांकि अब ये तो वक्त ही बताएगा कि उनका अगला कदम क्या है।

Ravi Shastri कर सकते हैं आईपीएल में कोचिंग

Ravi Shastri gives Gavaskar and Tendulkar's examples to defend Virat Kohli's captaincy call Ravi Shastri gives Gavaskar and Tendulkar's examples to defend Virat Kohli's captaincy call

टी20 विश्व कप 2021 के साथ Ravi Shastri का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल खत्म हो गया। फिलहाल अब तक तो उनके अगले कदम को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। मगर कार्यकाल खत्म होने के बाद शास्त्री ने आईपीएल में कोचिंग करने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसे में टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दो नई टीमें और मौजूदा कुछ टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का विचार बना सकती हैं।

भले ही शास्त्री ने भारत को ट्रॉफी ना जिताई हो। लेकिन उन्होंने तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। 70 साल बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। इतना ही नहीं बैक टू बैक दो बार भारत ने वहां टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। इसके बाद इंग्लैंड में भी भारत 2-1 से टेस्ट सीरीज में आगे रहा। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारत पहुंचा। ऐसी तमाम उपलब्धियों के साथ शास्त्री और विराट युग खत्म हुआ।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Ravi Shastri team india