भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को सपोर्ट किया है. दरअसल, अश्विन के साथ बातचीत के दौरान चहल VS अपनी आपबीती घटना के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि साल 2013 में एक खिलाड़ी ने नशे की हालात में उन्हें 15वीं मंजिल से लटका दिया था. चहल के साथ हुए इस घटना पर रवि शास्त्री ने अपना पक्ष रखा.
Ravi Shastri ने कही ये बात
भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ हुई हरकत को हल्के में नहीं लिया जा सकता. क्योंकि कोई भी खिलाड़ी किसी की जान के साथ नहीं खेल सकता.जैसा युजवेंद्र चहल ने बताया कि एक साल 2013 में एक खिलाड़ी ने नशे की हालत में उन्हें 15वीं मंजिल से लटका दिया था. ख़ुदा न खास्ता चहल के साथ अनहोनी हो जाती, तो उस खिलाड़ी को मजाक करना बड़ा भारी पड़ जाता. वहीं इस मामले पर शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए बताया,
"मुझे नहीं पता कि इससे जुड़ा व्यक्ति कौन है, वह उस समय होश में नहीं था. अगर ऐसा हुआ है तो यह बड़ी चिंता की बात है. किसी का जीवन खतरे में था, कुछ लोगों को यह मजाकिया लग सकता है लेकिन यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है.’रवि शास्त्री ने सुझाव दिया है कि दोषी खिलाड़ी को कभी क्रिकेट के मैदान के करीब आने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए .उस खिलाड़ी के लिए आजीवन बैन, बेहतर है कि वह क्रिकेट के मैदान के समीप नहीं आए, तभी उसे पता चलेगा कि यह मजाकिया है या नहीं.’ "
युजवेंद्र चहल ने अश्विन से शेयर किया ये किस्सा
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) एक शानदार स्पिनर हैं. सोशल मीडिया पर उनका नटखट अंदाज किसी से छिपा नहीं है. लेकिन इस घटना के बारे में, इससे पहले कभी उन्होंने जिक्र नहीं किया. हालांकि जब ये मामला लोगों के बीच आया है, तो चहल को उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा करने की मांग हो रही है. ताकि बीसीसीआई उस खिलाड़ी को सजा दे सके. अश्विन के साथ बातचीत के दौरान चहल ने बताया,
"मेरी कहानी कुछ लोगों को पता है. मैंने कभी इसके बारे में बात नहीं की, कभी इसे साझा नहीं किया. 2013 में मैं मुंबई इंडियंस के साथ था. हमारा बेंगलुरू में मैच था. इसके बाद खिलाड़ी आपस में मिले. एक खिलाड़ी नशे में था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा. वह नशे में था और मेरी ओर देख रहा था. उसने मुझे बुलाया. वह मुझे बाहर ले गया और बालकनी से बाहर लटका दिया"