भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की ओर से हार ही में किए गए चौंकाने वाले खुलासे पर अब रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बड़ा बयान सामने आया है. हाल ही में युजी ने आर अश्विन से बात करते हुए एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया था और बताया था कि कैसे साल 2013 में जब वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे तो उन्होंने मौत को काफी करीब से देखा था. उस दौरान एक खिलाड़ी ने नशे में धुत होकर उन्हें होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था. उनके इस खुलासा के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कड़ा बयान दिया है.
ऐसी घटना को मजाक के बजाय सख्ती से लें- पूर्व कोच
दरअसल रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के साथ हुई एक खास बातचीत में युजी ने बीते समय को याद करते हुए पहली बार इस बारे में बताया था. इस समय वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और उनके इस बयान का वीडियो फ्रेंचाइजी ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में करुण नायर भी मौजूद हैं.
चहल ने साल 2013 की बात को याद करते हुए कहा था कि, मेरी कहानी कुछ लोगों को पता है. मैंने कभी इसे बताया नहीं, कभी इसे साझा नहीं किया. हालांकि उनके इस खुलासे ने सभी को हैरत में डाल दिया है. यहां तक कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी दंग हैं. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने चहल के इस खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने इस घटना को सख्ती से लेने के लिए कहा है.
ऐसा करने वाले शख्स का दिमागी संतुलन सही नहीं
पूर्व कोच का कहना है कि यह वाकई चिंताजनकर बात है, यदि कोई खिलाड़ी इस तरह की हरकत करता है तो इसका मतलब उसका दिमागी संतुलन सही नहीं है. इस बार में ईएसपीएनक्रिकइंफो के 'टी20 टाइम आउट प्रोग्राम में बातचीत करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा,
"यह कोई मजाक की बात नहीं है, मुझे नहीं पता कि इसमें शामिल शख्स कौन है, वह होश में नहीं था. अगर ऐसा है तो यह बहुत बड़ी चिंता की बात है. किसी की जान जोखिम में है. कुछ लोग सोच सकते हैं कि यह मजाकिया है लेकिन, मेरे लिए यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है.
यह दिखाता है कि जो व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश कर रहा है वह ऐसी स्थिति में है जो सही नहीं है. जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो कुछ ऐसा करने का प्रयास करते हैं. गलतियों की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यह बिल्कुल भी मान्य नहीं है."
अधिकारियों से ऐसी घटना के बारे में रिपोर्ट करें
इतना ही नहीं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने बयान में आगे यह भी कहा कि यह जरूरी भी हो जाता है कि इस तरह की घटनाओं पर खिलाड़ी रिपोर्ट करें ताकी ऐसे मामलों पर तुरंत एक्शन लिया जा सके. जिस तरह से आप भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पास जाकर फिक्सिंग को लेकर बात करते हैं. यह आपका काम है कि आप अधिकारियों से कॉन्टैक्ट करें और इस बारे में उन्हें बताएं.