भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) आखिरी बार टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। जिसके बाद से उनका चयन संभव नहीं हो पाया है, हाल ही में बीसीसीआई की ओर से आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया गया। जिसमें से भी स्पिन गेंदबाज का नाम नदारद था। अब खबर है कि विंडीज दौरे पर मौका नहीं मिलने के कारण रवि बिश्नोई ने अपनी टीम का साथ छोड़कर किसी और टीम के साथ खेलने का फैसला किया है।
Ravi Bishnoi ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
दरअसल, रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की ओर से अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें उन्होंने गुजरात क्रिकेट संघ की जर्सी पहनी हुई है। अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में साझा की गई इस तस्वीर के साथ स्पिन गेंदबाज ने 'नई शरुआत' कैप्शन में लिखा है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही कुछ लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि रवि बिश्नोई ने आईपीएल की लखनऊ सुपर जाइनट्स टीम का साथ छोड़ गुजरात टाइटन्स का हाथ थाम लिया है।
लेकिन वायरल तस्वीर के दावे में सच्चाई नहीं है। बता दें कि जोधपुर में जन्में रवि बिश्नोई राजस्थान टीम से घरेलू क्रिकेट खेला करते थे, लेकिन अब उन्होंने गुजरात के साथ जुडने का फैसला किया है। उन्होंने अपने लिस्ट-ए करियर में 25 मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें - रणजी खेलने लायक भी नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर भी जय शाह ने वेस्टइंडीज दौरे पर दे दिया मौका
BCCI के प्लान से बाहर Ravi Bishnoi
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को फिलहाल भारतीय टीम में जगह मिल पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। इस साल भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। जिसकी तैयारी वेस्टइंडीज दौरे से शुरू हो जाएगी, दोनों टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट के है। लिहाजा वनडे टीम में इस लेग स्पिनर का ना होना साफ करता है कि अब उन्हें शायद ही आगे मौका मिले। रवि बिश्नोई ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसमें उनकी जबरदस्त कुटाई हुई थी, अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए बिना ही उन्होंने 8.62 की इकोनोमी से 69 रन खर्च कर दिए थे।
T20 टीम में मिल सकती है जगह
वनडे टीम में भले ही रवि बिश्नोई को जगह नहीं मिल पाई हो, लेकिन टी20 दल में उनका चयन होने की प्रबल संभावना है। आखिरी बार भारत के लिए टी20 मुकाबला खेलते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं आईपीएल 2023 में 15 विकेट हासिल किए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक रवि बिश्नोई ने 10 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए थे। यदि युजवेन्द्र चहल का प्रदर्शन औसत रहता है तो 3 अगस्त से वेस्टइंडीज से खिलाफ शुरू होने जा रही वेस्टइंडीज सीरीज में लेग स्पिनर को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - 75 चौके- 18 छक्के, शतक पर शतक, वनडे में टी20 वाला रोमांच, सुपर ओवर में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल