T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी ने फिक्स की अपनी जगह! चाह कर भी बाहर नहीं कर पाएगा BCCI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी ने फिक्स की अपनी जगह! चाह कर भी बाहर नहीं कर पाएगा BCCI

T20 World Cup 2024: हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली, जिसे 4-1 से अपने नाम भी किया. मौजूदा समय में भारत में टी-20 फॉर्मेट के खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में भी शानदार खेल दिखाते हैं. अगले साल टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को कंधों पर हैं. मेगा इवेंट में अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है, जिसके लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. हालांकि टी-20 विश्व कप से पहले एक खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का हुनर खूब दिखाया है. अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी ने मेगा इवेंट में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है.

T20 World Cup 2024 में मिल सकता है मौका

publive-image

दरअसल हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली गई. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ये श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज़ में रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन किया औऱ वे लगभग सभी मैच में चमके. उन्होंने इस सीरीज़ में भारतीय टीम की ओर से विकेट टेकिंग गेंदबाज़ी के साथ-साथ किफायती गेंदबाज़ी का भी मुज़ायरा पेश किया. अब ऐसा लग रहा है कि वे आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए अपनी जगह स्थाई कर चुके हैं.

सीरीज़ में किया शानदार प्रदर्शन

publive-image

रवि बिश्नोई ने पांच मैच की सीरीज़ में सभी मैच में टीम की ओर से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. उन्होंने पहले मैच में 1 विकेट अपने नाम किया.  वहीं दूसरे मुकाबले में बिश्नोई ने 3 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा तीसरे मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट झटके वहीं चौथे मैच में 1 विकेट, जबकि आखिरी मुकाबले में उन्होंने 29 रन खर्च कर दो विकेट चटकाएं. उनके शानदार प्रदर्शन कि वजह से बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के ऑवॉर्ड से नवाज़ा गया.

अब तक शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर

Ravi Bishnoi

भारत के लिए चार वनडे मैच में रवि बिश्नोई ने 1 मैच में 1 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 24 टी-20 मैच में बिश्नोई ने 7.14 की इकोनॉमी रेट और 17.38 की शानदार औसत के साथ 34 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया. मौजूदा समय में उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. इस लिहाज़ से चयनकर्ता उन्हें आने वाले मेगा इवेंट में भारतीय दल का हिस्सा बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘जियो रे बिहार के लाल…’, मुकेश कुमार की खतरनाक गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, भारत की जीत के बाद जमकर की तारीफ

team india ravi bishnoi T20 World Cup 2024