Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक इस सीरीज़ में कुल 4 मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज़ की टीम ने दो ,जबकि टीम इंडिया ने भी 2 मुकाबले जीते हैं. सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज़ में अब तक कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा हैं. वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी किफायती गेंदबाज़ी से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऐसा लग रहा है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. लेकिन उनके फॉर्म में आने के बाद अब एक युवा फिरकी गेंदबाज़ का करियर खतरें में पड़ सकता है. यह खिलाड़ी आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर चुका है.
इन खिलाड़ियों की वजह से मिल रहा था मौका
दरअसल हम बात कर रहे हैं रवि बिश्नोई की, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम पर कहर बन कर टूटे थे. उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए 15 मैच में 16 विकेट हासिल किया था. ऐसे में केएल राहुल से उनकी खास दोस्ती है और शायद इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-2-0 सीरीज़ में मौका दिया गया.
हालांकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे मैच में अनफिट थे तब रवि बिश्नोई को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च कर कोई भी विकेट हासिल नहीं किया.
बता दें कि रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई को एशिया कप 2022 में भी मौका दिया था लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के खास साथी रवि बिश्नोई को आने वाली सीरीज़ के लिए नज़अंदाज़ किया जा सकता है.
Kuldeep Yadav की लौट चुकी है फॉर्म
बात कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की करें तो वह अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चौथे मैच में कमाल की गेंदबाज़ की थी. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 26 रन देकर 2 विकेट हासलि किया था. ऐसे में रवि बिश्नोई को आने वाले बड़ा टूर्नामेंट के लिए नज़र अंदाज़ किया जा सकता है. कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई की तुलना में कुलदीप रवि बिश्नोई से काफी आगे नज़र आते हैं. दोनों के आंकड़े इस बात की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं.
कैसा है दोनों का करियर
रवि बिश्नोई के पास टीम इंडिया से खेलने का ज्याद अनुभव नहीं हैं. उन्होंने 1 वनडे मैच में 1 विकेट और 11 टी-20 मैच में 16 विकेट हासिल किया है. वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो कुलदीप यादव 84 वनडे मैच में 111 विकेट, जबकि 31 टी-20 मैच में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में कुलदीप यादव के फॉर्म में वापस आने के बाद रवि बिश्नोई का करियर खतरे में पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा