Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इस वक्त अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं. स्पिन गेंदबाज ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया. आपको बता दें कि इसी बीच टीम इंडिया को एक और स्पिन गेंदबाज मिल गया है, जो कुलदीप (Kuldeep Yadav)जितना ही अच्छा है. इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है और अपना नाम चर्चा में ला दिया है.
Kuldeep Yadav की तरह रवि बिश्नोई ने किया शानदार प्रदर्शन
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)जैसा प्रदर्शन किया है वह कोई और नहीं बल्कि रवि बिश्नोई हैं. आपको बता दें कि एक भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में जुटी है. दूसरी टीम चीन में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट में आज यानी 3 अक्टूबर को भारत और नेपाल के बीच मैच खेला गया. इस मैच में स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में बिश्नोई ने 4 ओवर में 6 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
बिश्नोई ने तीन विकेट लिए
रवि बिश्नोई ने नेपाल के कुशल मल्ला (29) को 76 के स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर में उन्होंने कप्तान रोहित पौडेल (3) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद उन्हें तीसरी सफलता हासिल हुई. बिश्नोई की गेंद पर साई किशोर ने दीपेंद्र सिंह ऐरी का कैच लिया. दीपेंद्र ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तमाम फैंस बिश्नोई के प्रदर्शन को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)से जोड़ रहे हैं. फैंस का मानना है कि अगर बिश्नोई ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वह जल्द ही टीम इंडिया में कुलदीप की जगह ले लेंगे.
रवि बिश्नोई का प्रदर्शन
गौरतलब है कि 23 साल के बिश्नोई ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 1 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अपने एकमात्र वनडे में एक विकेट लिया है और टी20 इंटरनेशनल में 17.12 की औसत से 20 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.09 रही है. अगर खिलाड़ी के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो वह आईपीएल 2023 में लखनऊ टीम का हिस्सा हैं. रवि बिश्नोई ने आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस साल 15 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, सूर्या को निकाला बाहर