R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर को मोहाली के मैदान पर शुरू हुई। टीम इंडिया ने पहला मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। करीब 21 महीने बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया। इस मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह देर रात नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
R Ashwin मैदान बल्लेबाजी करते हुए आए नजर
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अक्सर मैदान पर कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। मैच खत्म होते ही उन्होंने पैड लगाए और प्रैक्टिस के लिए सीधे मिडिल पिच पर चले गए। इस बार उनके साथ कोच राहुल द्रविड़ भी थे, जिन्होंने फील्डर की भूमिका निभाई। उस समय मौजूद ब्रॉडकास्टिंग टीम के में मौजूद अभिषेक नायर और मार्क वॉ अश्विन के इस कदम को देखकर हैरान थे, लेकिन उन्होंने इसकी सराहना भी की।
Ravi Ashwin having batting practice in the nets right after the match. pic.twitter.com/AXOPcz9COq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2023
विश्व कप टीम में जगह?
आपको बता दें कि आर अश्विन (R Ashwin) 15 सदस्यीय वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन अब जब अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। अगर वह समय पर ठीक नहीं होते हैं, तो संभावना है कि अश्विन को विश्व कप टीम में अक्षर पटेल के प्रतिस्थापन के रूप में चुना जाएगा।
मालूम हो एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में शामिल नहीं किया गया। अगर अक्षर विश्व कप के लिए फिट नहीं होते हैं तो अश्विन को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
निचले क्रम में भी उपयोगी साबित होंगे आर आश्विन
गौरतलब हो निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर भी अश्विन (R Ashwin) टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। विश्व कप के लिए घोषित टीम में 28 सितंबर तक बिना किसी अनुमति के बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि अश्विन ने आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था।
इसके अलावा मोहली में खेले मुकाबले में आश्विन के प्रदर्शन को देखे तो पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 47 रन बनाए और मार्नस लाबुशेन के रूप में एक विकेट लिया। इस मैच में भारत ने जल्द ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस वजह से दिग्गज की बल्लेबाजी नहीं आई।