इंग्लैंड दौरे के बीच शर्मा जी के लड़के ने काटा बवाल, 35 गेंदों पर चौके- छक्के की बरसात कर ठोके 238 रन
Published - 04 Jul 2025, 10:03 AM | Updated - 04 Jul 2025, 10:04 AM

Table of Contents
Sharma : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में है। इस दौरान एजबेस्टन के मैदान पर मेजबान के साथ दूसरा मैच खेल रही है। इंग्लैंड के इस मैदान पर कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की नाबाद पारी खेली है। एक तरफ गिल इंग्लैंड की जमीन पर अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं।
इसी बीच शर्मा जी के बेटे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। शर्मा जी (Sharma) के बेटे की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपनी पारी में 29 छक्के लगाए हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Sharma जी के बेटे के बल्ले ने अमेरिका में मचाया तूफान

आपको बता दें कि शर्मा जी (Sharma) के बेटे को भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा कहा जाता है। वही रोहित भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। लेकिन यहां हम शर्मा जी के बेटे की बात कर रहे हैं। वह रोहित नहीं बल्कि रौनक शर्मा हैं, जिन्होंने अपने तूफानी प्रदर्शन से विदेशी धरती को हिलाकर रख दिया है। एक पारी में 29 छक्के लगाना इसका सबूत है। कितनी विध्वंसक पारी खेली होगी उन्होंने।
रौनक शर्मा ने 78 गेंदों में 278 रनों की पारी खेली
यही नहीं, शर्माजी (Sharma)के बेटे रौनक ने महज 27 गेंदों में शतक जड़ा और महज 78 गेंदों में नाबाद 263 रन भी बनाए। रनों का यह विध्वंस रौनक शर्मा ने न्यू जर्सी क्रिकेट लीग में किया है। उन्होंने एडिसन क्रिकेट क्लब के लिए यह पारी खेली और इससे हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने एडिसन सीसी के लिए खेलते हुए ईसीसी शार्क्स के खिलाफ यह पारी खेली।
पांचवें नंबर पर खेलते हुए रौनक का तूफान
आपको बता दें कि 40 ओवर के इस मैच में एडिसन क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के विकेटकीपर जय मोदी महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। संगत कोटक ने 33 रन बनाए, जयनाम गांधी 30 रन ही बना सके।
लेकिन इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने रौनक शर्मा (Sharma)आए, जिन्होंने महज 78 गेंदों में 263 रन बना डाले। इस बल्लेबाज ने छक्कों की बरसात कर दी। रौनक ने अपनी पारी में 35 चौके और छक्के लगाए। उनके बल्ले से 17 चौके निकले। मतलब रौनक ने 238 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बनाए।
ईसीसी शार्क्स ने बनाए सिर्फ 132 रन
रौनक शर्मा (Sharma) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 5 विकेट पर 551 रन बनाए। जवाब में ईसीसी शार्क्स की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ईसीसी शार्क्स ने सिर्फ 132 रन बनाए और पूरी टीम 31.1 ओवर में आउट हो गई।
एडिसन क्रिकेट क्लब ने 419 रन से जीत दर्ज की। रौनक शर्मा की बात करें तो इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 435 रन बनाए हैं। 3 मैचों में रौनक के बल्ले से 400 से ज्यादा रन निकले हैं।
टूर्नामेंट के बारे में कुछ अहम बातें
इसके अलावा अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो CLNJ का मतलब क्रिकेट लीग ऑफ न्यू जर्सी है। यह यूनाइटेड स्टेट्स के न्यू जर्सी राज्य की एक प्रमुख और लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। यह लीग विभिन्न डिवीजनों में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करती है
जिसमें 40 ओवर के प्रारूप और टी20 लीग दोनों शामिल हैं। यह न्यू जर्सी में क्रिकेट को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी (40 ओवर की लीग में 2200 खिलाड़ी और टी20 लीग में 650 खिलाड़ी) भाग लेते हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर