रोहित या हार्दिक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को BCCI बनाने जा रही है T20 का कप्तान, इस दिन होगा आधिकारिक ऐलान!
Published - 28 Nov 2023, 11:03 AM

Rohit Sharma - Hardik Pandya: टीम इंडिया को अगले महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. वह विश्व कप में मिली हार के बाद अपनी फैमली के साथ टाइम गुजार रहे हैं. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. ऐसे में BCCI रोहित शर्मा की उस खिलाड़ी को कप्तान बना सकता है जिसके कल तक टीम में वापसी करने के लाले पड़ रहे थे.
Rohit Sharma और Hardik Pandya के अलावा ये खिलाड़ी कप्तान!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Team-India-1-24-1024x538.jpg)
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने जा रही है. BCCI इस सीरीज में रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
स्टार स्पोर्ट्स पर सीरीज के प्रोमो में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह केएल राहुल को दिखाया जा रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि पांड्या नहीं बल्कि लोकेश राहुल ही टीम की कमान संभालेंगे. हार्दिक पांड्या विश्व कप के दौरान पांड्या इंजर्ड हो गए जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए.
केएल राहुल पहले भी संभाल चुके हैं टीम की कमान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/KL-Rahul.jpg)
केएल राहुल ने अपने अब तक 7 मैचों में भारतीय वनडे टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें से 4 में जीत और 3 में हार मिली. विदेशों में भी उन्हें कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. अफ्रीका के खिलाफ 2021 में विराट कोहली एक टेस्ट मैच से बाहर गए थे. विराट की गैर मौजूदगी में केएल राहुल का कप्तानी करने का मौका मिला. IPL में LSG का नेतृत्व करते हैं. केएल राहुल को कप्तानी की पूरा अनुभव है. वही एक समय ऐसा था कि केएल राहुल के इंजर्ड होने की वजह से उनका टीम में वापसी कर पाना मुश्किल हो सकता है.
यहां देखें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच 10 दिसंबर: साउथ अफ्रीका बनाम भारत, किंग्समीड, डरबन
दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा
तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
Tagged:
bcci kl rahul IND vs SA 2023 hardik pandya