IND vs SA: Rassie van der Dussen को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दी खास प्रतिक्रिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rassie van der dussen got the man of the match title

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जीत हासिल करने वाली मेजबान टीम के बल्लेबाज Rassie van der Dussen को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है. उन्होंने इस मुकाबले में न सिर्फ नाबाद शतकीय पारी खेली बल्कि टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान भी दिया. पहले वनडे मैच में तेम्बा बावूमा की कप्तानी में उतरी अफ्रीकी टीम ने 31 रन से जबरदस्त जीत हासिल की है. इस जीत के बाद रासी वान डेर दुसें (Rassie van der Dussen) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

आज के मुकाबले में दुसें ने खेली 129 रन की शानदार पारी

rassie van der dussen

दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट शुरूआत में ही गंवा दिया थे. लेकिन, इस बीच क्रीज पर कप्तान तेम्बा बावूमा के साथ रासी खड़े रहे. उन्होंने आखिरी तक टीम के लिए एक अहम पारी खेली और टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. तेम्बा बावूमा ने 110 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली और आखिर में अपना विकेट दे बैठे.

हालांकि इसके बावजूद भी रासी वान डेर दुसें (Rassie van der Dussen) क्रीज पर अंत तक खड़े रहे. उन्होंने नाबाद 129 रन की पारी खेली और भारत के सामने 296 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कप्तान की मदद की. 129 रन की पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 4 जबरदस्त गगनचुंबी छक्के निकले. उनकी इस पारी ने हर किसी को प्रभावित किया. बल्लेबाज की प्रतिभा को देखते हुए पहले वनडे मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

कोहली और धवन को लेकर कही ये बात

rassie van der dussen statement

मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे जाने के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए रासी वान डेर दुसें (Rassie van der Dussen) ने बातचीत करते हुए कहा,

"मेरे लिए सफलता इंटेंसिटी को बनाए रखना था. मैं जब क्रीज पर गया तो मुझे पता था कि अपने स्वीप और रिवर स्वीप के जरिए मुझे उनके स्पिनरों पर दबाव बनाना होगा. इसके लिए शुरू से ही वो इरादा दिखाना काफी जरूरी था. हमें कुछ गति मिली और हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया. आने के बाद हम थोड़े दबाव में थे."

"लेकिन, आपको एक बल्लेबाज के रूप में खड़े होने की जरूरत है. हमें पता था कि अगर हम 280+ स्कोर करते हैं तो इस मैच में हम अच्छी स्थिति में होंगे. जब तक तक क्रीज पर शिखर धवन और विराट कोहली थे तब तक हमें दबाव में डाल रहे थे. जैसे ही हमें वो 2 विकेट मिले इसके बाद हमें पता था नए बल्लेबाज को पैर जमाने की जरूरत होगी. आखिरी के 10 ओवर अच्छे नहीं रहे उम्मीद है कि भविष्य में हम और ज्यादा अच्छा कर सकते हैं. हम इस टीम के साथ एक लंबी यात्रा पर हैं. हमने बहुत मेहनत की है और बहुत सारी अच्छी बातचीत की है. मुझे लगता है कि यह आ रहा है."

Rassie van der Dussen IND vs SA 1st ODI 2022