Team India: इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है, जिसमें युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखनो को मिल रहा है. 27 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर बनाम छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला गया. इस मैच को जम्मू कश्मीर ने 35 रनों से अपने नाम किया. हालांकि इस मैच में कश्मीर के एक खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया. कभी इस खिलाड़ी के उपर बीसीसीआई ने फर्जीवाड़ा को लेकर 2 साल का बैन लगा दिया था.
Team India में मिल सकता है मौका
जम्मू कशमीर के घातक गेंदबाज़ रसिक सलाम ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने इस मैच में अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से विराधी टीम के बल्लेबाज़ों को होश उड़ा दिया. अपने 4 ओवर के स्पेल में रसिक ने 31 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किया. इस दौरान सलाम ने 7.75 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किया और अपनी टीम को जीत दिला दी.
बीसीसीआई के साथ कर चुके हैं फर्जीवाड़ा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रसिक सलाम के उपर कभी बीसीसीआई ने एज फरॉड मामले को लेकर कड़ी सज़ा सुनाई थी. उनके उपर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि 2 साल की सज़ा काटने के बाद रसिक ने शानदार वापसी की थी और मुंबई इंडियंस के लिए साल 2019 में खेला था. रसीक अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित कर चुके हैं. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया (Team India)में जगह बनाते हुए नज़र आएंगे.
मैच का हाल
जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कश्मीर ने 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभम खजुरिया ने बनाए थे. उन्होंने 24 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कमरान इकबाल ने 50 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ 150 पर ही सिमट गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन शशांक सिंह ने बनाए. उन्होंने 41 गेंद में 58 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा