'विराट कोहली-बाबर आजम और 9 लकड़ी के टुकड़े दे दो मुझे, मैं वर्ल्ड कप जिता दूंगा'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rashid latif bold statement on virat kohli and babar azam

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होना है और उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बड़ा बयान देकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. उनका यह बयान सुनकर शायद आपको भी हैरानी हो लेकिन, मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन के कोट से मिलता-जुलता राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने जो बयान दिया है वो थोड़ा अलग है. इस बयान में उन्होंने 2 खिलाड़ियों की भी मांग की है. जिसमें बाबर आजम और विराट कोहली का नाम शामिल है.

वर्ल्ड कप जिताने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने की इन 2 बल्लेबाजों की मांग

 Rashid latif statement

दरअसल एक बार मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने कहा था कि वह फ्रेंच फुटबॉलर Zinedine Zidane और लकड़ी के 10 टुकड़ों के साथ चैंपियंस लीग जीत सकते हैं. सर एलेक्स फर्ग्यूसन के इस मशहूर कोट से मिलता-जुलता कोट पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने भी दिया है. हालांकि उनके इस कोट में 10 लकड़ी के टुकड़े के बजाय 9 लकड़ी के टुकड़े और 2 खिलाड़ी शामिल हैं. इस बारे में बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा,

'वर्ल्ड कप में मुझे 2 प्लेयर दे दें जो मेरी टीम में हों एक विराट कोहली और दूसरे बाबर आजम और बाकी 9 लकड़ी के टुकड़े हों तब भी मैं वर्ल्ड कप जीत जाऊंगा.'

इस कोट के साथ खुद पूर्व क्रिकेटर ने अपने इस वीडियो को ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है.

विराट और बाबर ने वनडे क्रिकेट में हासिल की है खास उपलब्धि

babar azam-virat kohli

आपको याद दिला दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम की गिनती विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. विराट कोहली के नाम पर एक विश्व कप का खिताब भी दर्ज है. साल 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में जब टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तब उस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली भी शामिल थे. इस मैच में विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी.

वहीं उनका नाम  वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में भी गिना जाता है. ऐसे में राशिद लतीफ (Rashid Latif) के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बात करें बाबर आजम की तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इसके अलावा उन्होंने अभी तक 86 वनडे मैचों में 59.18 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4261 रन बनाए हैं. दोनों ही खिलाड़ी महान बल्लेबाजों की लिस्ट में गिना जाता है.

Virat Kohli babar azam rashid latif Rashid latif Latest Statement