IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ ने बताया अंदर की बात क्यों नहीं राशिद खान को किया गया रिटेन
Published - 01 Dec 2021, 06:05 PM

Table of Contents
IPL 2022 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन की लिस्ट सामने आ चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन की लिस्ट ने सभी को सबसे अधिक हैरान किया। SRH ने 2 अनकैप्ड प्लेयर्स सहित केन विलियमसन को रिटेन किया। जबकि टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को रिलीज कर ऑक्शन में भेज दिया। हालांकि फ्रेंचाइजी के CEO ने इसके कारण का खुलासा करते हुए साफ कर दिया है कि इसकी वजह कीमत है।
कीमत के चलते राशिद को रिटेन नहीं कर सकी SRH
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/03/Rashid-Khan-Twitter-2-1-1024x683.jpg)
IPL 2017 से सनराइजर्स हैदराबाद का अभिन्न हिस्सा रहे Rashid Khan अब IPL 2022 के ऑक्शन में नजर आएंगे। SRH का राशिद को रिलीज करने का फैसला आसानी से समझ में आने वाला नहीं था। इस बीच सनराइजर्स के सीईओ के शानमुगम नेस्टार स्पोर्ट्स को बताया कि इसके पीछे वजह सैलरी है। उन्होंने कहा,
'अगर कोई खिलाड़ी कीमत के कारण नीलामी में जाना चाहता है तो हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं। हम देखेंगें कि क्या नीलामी में सही कीमत चुकाकर उसे खरीद सकते हैं।'
पहले नंबर पर रिटेन होना चाहते थे Rashid Khan
IPL 2022 के रिटेंशन से पहले लगातार मीडिया में खबरें आ रहीं थी कि राशिद खान और केन विलियमसन को SRH रिटेन करना चाहती है। लेकिन Rashid Khan पहले नंबर पर रिटेन होना चाहते हैं, जबकि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान को पहले नंबर पर रिटेन करना चाहती थी। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी राशिद को रिटेन नहीं कर सकी।
ऐसे में राशिद दूसरे नंबर पर रिटेन नहीं हुए और अब वह ऑक्शन में नजर आएंगे। SRH ने केन विलियमसन (14 करोड़) सहित दो अनकैप्ड प्लेयर्स उमरान मलिक (4 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़) को रिटेन कर अपने साथ बनाए रखा है।
IPL 2022 में वापसी करना चाहेगी SRH
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 का सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा था। बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए फ्रेंचाइजी ने आखिरी स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली थी। ऐसे में अब केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम दिसंबर के आखिर में होने वाले मैगा ऑक्शन में अच्छी रणनीति के साथ उतरकर नई टीम बनाना चाहेगी। देखना दिलचस्प होगा की टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को ऑक्शन में वापस ला पाती है या नहीं।