राशिद खान ने चुने T20I क्रिकेट के टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
राशिद खान ने कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, धोनी की कप्तानी में खेलने की जताई इच्छा

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने T20I क्रिकेट के टॉप-5 खिलाड़ियों को चुना है। इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही Rashid Khan ने विराट कोहली की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि विराट के लिए विकेट मायने नहीं रखता है, वह किसी भी विकेट पर रन बना सकते हैं। इसके अलावा राशिद ने बताया कि उनके लिए एबी डिविलियर्स के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल होता है।

विराट के लिए नहीं मायने रखता विकेट

Rashid Khan

T20 विश्व कप के शुरु होने से पहले सभी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। अब Rashid Khan ने टी20 वर्ल्डकप.काम को दिए गए इंटरव्यू में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, एबी डिविलियर्स, केन विलियमसन और कीरोन पोलार्ड को टॉप-5 पांच T20I क्रिकेटर के रूप में चुना। साथ ही राशिद ने भारतीय कप्तान किंग कोहली की तारीफ की और कहा कि वह किसी भी विकेट पर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

'वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता, विकेट कैसा भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, वह उन खिलाड़ियों में है जो अच्छा प्रदर्शन करेगा।'

पोलार्ड और पांड्या की भूमिका होगी अहम

इस बात में कोई शक नहीं है कि कीरोन पोलार्ड दुनिया के टॉप T20I बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भले ही पिछले कुछ वक्त से टच में नहीं हैं, लेकिन उनके पास आखिरी ओवर्स में मैच को पलटने की क्षमता है। Rashid Khan ने पोलार्ड और हार्दिक को लेकर कहा,

'ये दोनों मेरे लिए ऐसे प्रमुख बल्लेबाज होंगे जो आखिरी चार पांच ओवरों में 80-90 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं। वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो आपके लिये आसानी से यह भूमिका निभा सकते हैं।'

डिविलियर्स की Rashid Khan ने की तारीफ

rashid khan

Rashid Khan ने केन विलियमसन को अपने शांतचित व्यवहार के कारण चुना जो टीम पर से दबाव हटाते हैं और साथ ही उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि डिविलियर्स को गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं रहा है। उन्होंने कहा,

'एक विस्फोटक बल्लेबाज जो किसी भी स्तर पर, किसी भी विकेट पर, किसी भी गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बना सकता है और वह हर तरह के शॉट भी खेल सकता है। एक कप्तान के रूप में आप हमेशा इस तरह के बल्लेबाज को अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे।'

विराट कोहली हार्दिक पांड्या टीम इंडिया राशिद खान