OMG: राष्ट्रपति के बाद अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं राशिद खान, खुद किया बयान...

Published - 29 May 2018, 12:57 PM

खिलाड़ी

राशिद खान एक ऐसा नाम जो इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है और उसने अपने देश का नाम रोशन कर दिया. जी हां राशिद ने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मैदान में अपनी गेंदबाजी से कहर ढा दिया. वह इस कदर अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे थे कि बड़े-बड़े दिग्गज भी उनके आगे बल्लेबाजी करने से घबरा रहे थे. जी हां राशिद सीजन-11 के सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे.

राशिद ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया और उनकी गेंदबाजी देख क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज भी उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए. तो अब वह खुद कह रहे हैं कि, वह राष्ट्रपति के बाद दूसरे सबसे चर्चित हस्ती हैं.

Rashid khan says
Credits: Hindustan times

आईपीएल सीजन-11 एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा और उन्होंने खिताब जीत खुद को चैम्पियन साबित किया. वहीं इस सीजन कई बड़े रिकॉर्ड बने और कई बड़ी पारियां भी देखने को मिली. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी रहा जिसने सीजन-11 से अपने देश का नाम रोशन किया और वह बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों की नजरों में आ गया. जी हां वह कोई और नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज राशिद खान हैं जिन्होंने 21 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.

Rashid khan says

राशिद ने आईपीएल से इतनी गजब की लोकप्रियता हासिल की कि उनको देश विदेश हर जगह से शुभकामनाएं और बधाई संदेश आने लगे. यही नहीं सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति सभी ने उनकी तारीफों के पुल बांधे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में राशिद खान ने बताया "वह इस सीजन अपनी जबरदस्त लोकप्रियता से काफी गदगद हुए हैं और वह भारतियों का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके साथ ही वह सचिन की तारीफ़ से काफी खुश हुए."

Rashid khan says
Credit: DNA

राशिद ने आगे कहा कि, वह इस आईपीएल प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय इंसान बन गए हैं. जाहिर है कि, राशिद खान के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय फैंस ने विदेश मंत्री से उनको भारत की नागरिकता तक देने की बात कर दी थी.

गौरतलब है राशिद ने अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी हर किसी को चौंका दिया. 10 गेंदों पर 34 रन बनाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का भी धमाकेदार नमूना पेश किया.