2 महीने IPL खेलने के बाद इस सीनियर खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, आगामी सीरीज से अचानक हुआ बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
2 महीने IPL खेलने के बाद राशिद खान ने देश को दिया धोखा, आगामी सीरीज से अचानक हुआ बाहर

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान का प्रदर्शन कमाल का रहा। गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने जमकर कहर बरपाया। टूर्नामेंट खत्म हो जाने के बाद राशिद को अपनी राष्ट्रीय टीम अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका के लिए रवाना होना था। जहां दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज का ऐलान किया गया है। लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले अफ़गानी टीम के लिए खान को लेकर बुरी खबर आई है। चोटिल होने के कारण वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकते।

राशिद खान का श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर

राशिद खान

दरअसल, हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट कर फैंस को बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टार खिलाड़ी राशिद खान श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, वह तीसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनको लोअर बैक इंजरी हुई है।

ऐसे में उन्हें बोर्ड ने इस चोट से उभरने का मौका दिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ दिया है कि इसदौरान राशिद उनकी निगरानी में रहेंगे। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ए खड़ा होता है कि अगर उन्हें बैक में दिक्कत थी तो उन्होंने आईपीएल के सभी मुकाबलों में शिरकत कैसे की? वहीं, अब तक ये मामला साफ नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

स्पिन गेंदबाजी में अफगानिस्तान को खलेगी राशिद खान की कमी

publive-image

राशिद खान की अनुपस्थिति में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद नबी, मुजीब-उर्र-रहमान और नूर अहमद के कंधों पर होगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस टीम की अगुवाई हस्मतुल्लाह शाहीदी करेगे। राशिद खान ने आईपीएल 2023 के 16 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने कुल 27 विकेट हासिल की। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट अपनी कातिलाना गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। वह 16वें संस्करण के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

राशिद खान SL vs AFG SL vs AFG 2023