Rashid Khan: एशिया कप 2022 में भारत पाक के बीच एक रोमांचक मुकाबला 28 अगस्त को खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जीत के हीरो के तौर पर उभरे. उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया और फिर बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाक टीम के मुंह से जीत छीन ली. ऐसे में अब अफगानिस्तान के स्पिनर Rashid Khan ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है.
हार्दिक अपनी काबिलियत जानता है - Rashid Khan
राशिद खान (Rashid Khan) एशिया कप में अफगानिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में भारत पाकिस्तान मुकाबले में भारत की जेट पर उन्होंने टीम को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा की हर टीम को उनके जैसे खिलाड़ी चाहिए होते है. उन्होंने पांड्या को भी काफी मजबूत बताने के साथ-साथ उनके खेल की भी तारीफ की है.
उन्होंने कहा,
"किसी भी टीम को हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है. ऐसे खिलाड़ी टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं और इससे कप्तान का बोझ कम हो जाता है. हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी लेना पसंद है. गुजरात लायंस का कप्तान होने के चलते उनका माइंडसेट बदल गया है."
"हार्दिक अपनी काबिलियत जानता है और वह गेम को आगे तक ले जाता है. हार्दिक की कोशिश पूरी पारी में बल्लेबाजी करने की होती है. मानसिक रूप से हार्दिक हर स्थिति में बेहद मजबूत रहता है.''
आईपीएल में एक टीम से खेलते हैं पांड्या और राशिद
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स टीम की कप्तानी संभाली. इसी टीम का हिस्सा राशिद खान (Rashid Khan) भी रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया था. गुजरात की टीम में दोनों ही खिलाड़ियों का काफी अहम योगदान रहा है. ऐसे में राशिद को पांड्या की कप्तानी पर एक खिलाड़ी के तौर पर उनके प्रदर्शन पर काफी भरोसा है.
श्रीलंका को रौंदकर सुपर 4 की दौड़ में शामिल अफगानिस्तान
एशिया कप में अफगानिस्तान ने अभी तक श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला है जिसमें टीम ने शानदार जीत हासिल की. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ की फैसला लिया और यह फैसला सभी साबित हुआ. श्रीलंका के तीन विकेट सिर्फ 5 रन पर गिर गये थे.
इसके बाद भानुका राजपक्षा ने 38 रन की पारी खेल कर टीम को 105 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाते हुए सिर्फ 10 ओवर में टीम को जीत दिलाई. ग्रुप बी में अब अफगानिस्तान टॉप पर काबिज़ है और सुपर 4 में उसकी जगह लगभग पक्की ही मानी जा रही है.