VIDEO: साथी क्रिकेटरों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर Rashid Khan को दी मैदान से विदाई, सोशल मीडिया पर छाया प्यारा सा वीडियो

Published - 20 Feb 2022, 11:36 AM

Rashid Khan - PSL

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की पूरी दुनिया में तूती बोलती है। जिसके चलते उन्हें हर देश के क्रिकेट प्रेमी से इज्जत और प्यार नवाजा जाता है। इसका एक नमूना पाकिस्तान सुपर लीग में भी देखा गया है। राशिद इस लीग में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं। शनिवार को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मैच के बाद कलंदर्स की टीम ने राशिद खान को मैदान के बाहर गार्ड ऑफ ऑनर से विदा किया हैं। लेकिन राशिद की टीम ने ऐसा क्यों किया, आइए आपको बताते हैं।

Rashid Khan ने बीच सीजन छोड़ा PSL

क्रिकेट के खेल में अमूमन जब कोई खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेता है तो टीम के सदस्य उस खिलाड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर से विदा करते हुए अपना आभार और खिलाड़ी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) ने अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा हैं। दरअसल, राशिद खान अपने देश अफगानिस्तान को अपनी सेवाएं देने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का सीजन बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं।

अफगानिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है। 23 फरवरी से इस सीरीज का आगाज हो जायगा। अपने देश की टीम का अहम हिस्सा होते हुए राशिद खान (Rashid Khan) ने बीच सीजन ही पीएसएल से विदा लेने का फैसला किया हैं। लिहाजा लीग के इस सीजन में उनका ये आखिरी मैच होने से चलते लाहौर कलंदर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से विद किया है।

Rashid Khan के गले लगे शाहीन अफरीदी

राशिद खान (Rashid Khan) के बीच सीजन में इस तरह जाने से उनकी टीम के खिलाड़ी और दर्शक भावुक हो गए थे। स्पिन गेंदबाज ने PSL 2022 में 9 मैचों में 13 विकेट हासिल करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया हैं। सीजन के आखिरी मैच में भी राशिद ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने राशिद को गले लगाकर विदाई दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL में जलवा दिखाएंगे Rashid Khan

Rashid Khan

टी20 फॉर्मेट में राशिद खान (Rashid Khan) का रुतबा अलग दर्जे का है। दुनियाभर की तमाम टी20 लीग में खेलने वाले दिग्गज स्पिनर ने भारतीय लीग आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया हैं। जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। राशिद ने अबतक 76 आईपीएल मैचों में 93 विकेट हासिल किये हैं। अगर बात की जाए 20 ओवर फॉर्मैट में राशिद के इंटरनेशनल आंकड़ों की तो राशिद ने 56 मैचों में 103 विकेट हासिल किये हैं।

Tagged:

rashid khan