VIDEO: राशिद खान 0 पर हुए बोल्ड़, फिर उनके पुराने कप्तान विलियमसन ने लगाया गले, वायरल हुआ मूमेंट

Published - 12 Apr 2022, 06:00 AM

IPL 2022, Rashid khan

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid khan) अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को मैदान पर उतरे. राशिद खान ने SRH के लिए आईपीएल के 4 सीजन खेले हैं. उनका इस टीम से पुराना नाता है. आईपीएल के 21वें मुकाबले में राशिद हैदराबाद के खिलाफ खेले. इस मैच में फैंस की निगाहें इसी खिलाड़ी पर टिकी थीं. क्योंकि किसी समय यह खिलाड़ी SRH की स्टार गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होता था.

केन विलियमसन ने Rashid khan को लगाया गले

rashid khan kane williamson
Rashid Khan and Kane Williamson

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन 2022 में कई खिलाड़ी इधर से उधर हो गए. आईपीएल के 15वें सीजन में कई बड़े बदलाब देखने को मिले. खिलाड़ियों को अपनी पसंदीदा टीम को छोड़कर दूसरी टीम के साथ जुड़ना पड़ा. जब खिलाड़ी किसी एक टीम के लिए काफी लंबे समय से खेलते हैं, तो उनका इमोशनल अटैचमेंट उस टीम से हो जाता है. लेकिन, आईपीएल में इस बात की गांरटी नहीं है, कि अगले साल वह खिलाड़ी उसी टीम के साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करेगा या नहीं.

आईपीएल के 21वें मुकाबले में शानदार नजारा देखने को मिला. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के पुराने खिलाड़ी राशिद खान (Rashid khan) को उसी के खिलाफ खेलना पड़ा. राशिद ने काफी लंबा समय इस टीम के साथ बिताया है. मैच शुरू होने से पहले केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने पुराने साथी राशिद खान को गले लगया. ये खूबसूरत पल किसी भी खिलाड़ी को भावुक कर सकता है. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों मुस्कुराते हुए एक दूसरे का स्वागत किया.

राशिद खान 0 पर हुए क्लीन बोल्ड़

https://twitter.com/AryalAshmin/status/1513545620123910151

राशिद खान (Rashid khan) एक शानदार स्पिनर गेदबाज हैं और उनकी गुगली गेंद को खेल पाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. जब राशिद खान को 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा. वहीं SRH के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने अपनी धारधार गेंदबाजी से उन्हें बता दिया, कि मैं भी खतरनाक बॉलिंग कर सकता हूं.

नटराजन की यॉर्कर गेंद ने राशिद खान (Rashid khan) को चारों खाने चित कर दिया. उनकी इस गेंद का राशिद खान के पास कोई जवाब नहीं था और वो नटराजन के सामने पूरी तरह से परेशान दिखे. टी नटराजन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से राशिद खान की गिल्लियां बिखेर कर क्लीन बोल्ड कर दिया और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा.

Tagged:

IPL 2022 kane williamson rashid khan Rashid Khan Latest news IPL 2022 SRH vs GT 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर