IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने मैच से पहले किया बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का उपकप्तान
Published - 27 Mar 2022, 04:50 PM

Rashid Khan: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगज हुए एक हो चुका है। आईपीएल 2022 के अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं और एक मैच फिलहाल मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। कल आईपीएल की नई नवेली टीमों का आमना-सामना होने वाला है। लेकिन इससे पहले आईपीएल के नई टीम गुजरात टाइटंस ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल टीम ने रशीद खान (Rashid Khan) को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
Rashid Khan बने गुजरात टाइटंस के उप-कप्तान
गुजरात टाइटंस ने रशीद खान (Rashid Khan) को 15 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर ड्राफ्ट किया था। जीटी ने अपने आईपीएल 2022 डेब्यू से पहले रविवार को ट्विटर पर कहा कि राशिद खान लीग के आगामी मैचों में टीम के उप-कप्तान होंगे। गुजरात टाइंटस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'राशिद भाई हमारे उपकप्तान बने हैं।'
In yet another #SeasonOfFirsts, Rashid bhai becomes our Vice Captain! 💙#TitansFAM #AavaDe #TATAIPL pic.twitter.com/7QxFLtuah8
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 27, 2022
आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला हार्दिक पांड्या को अपने टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ रुपये की रकम देकर टीम में शामिल किया था। टीम को अपने कप्तान से बहुत उम्मीदें हैं।
अभिनव मनोहर सदरांगनी को भी खरीदा था गुजरात टाइटन्स ने
फरवरी की शुरुआत में हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने अभिनव मनोहर सदरांगनी (Abhinav Manohar Sadarangani) को भी खरीदा था। बता दें कि, गुजरात ने मनोहर को उनके बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा था। अभिनव ने अपना बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये रखा था, लेकिन नई आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था।
गुजरात ने लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़, राहुल तेवतिया को 9 करोड़, मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़, आर साई किशोर को 3 करोड़, जेसन रॉय को 2 करोड़, अभिनव मनोहर सदारंगानी को 2.60 करोड़ और नूर अहमद ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर