Gujrat Titans: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन रोमांचक अंदाज में शुरू हो चुका है. लेकिन, इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs Gujrat Titans) पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल डेब्यू करेंगी.
इसलिए हर किसी की नजरें इस बार इन दोनों टीमों पर गड़ी होंगी. इस सीजन के अपने डेब्यू मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगी. लेकिन, LSG vs GT के बीच होने वाले इस चौथे मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की संभालित प्लेइंग इलवेन पर….
1. शुभमन गिल
पहले ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का उतरना तय है. इस बार उन्हें नीलामी में इस फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) ने हासिल किया था. पिछले साल गिल को केकेआर की ओर से ताबड़तोड़ अंदाज में टीम को शुरूआत देते हुए देखा गया था. इस बार भी नई टीम गुजरात उन पर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डालना चाहेगी. ऐसे में पहले ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उनसे खासा उम्मीदे होंगी, जिस पर गिल खुद भी खरा उतरने की कोशिश करेंगे.