अफगानिस्तान के घातक ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। 5 सितंबर को लाहौर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने के आई श्रीलंका ने 291 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान 289 रन बनाने में ही कामयाब हुई। लेकिन इस दौरान राशिद खान (Rashid Khan) ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके बावजूद टीम जीत नहीं दर्ज सकी। ऐसे में राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खास संदेश दिया है।
Rashid Khan ने शेयर किया खास संदेश
5 सितंबर को लहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का छठा मैच खेला गया। अफगानी टीम को इस मैच में महज दो रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम ने मैच को अपने नाम करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया।
कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी से लेकर निचले क्रम के बल्लेबाज राशिद खान (Rashid Khan) जीत के लिए बहादुरी से अंत तक लड़ते रहे। इसके बावजूद अफगानिस्तान मैच पर कब्जा नहीं कर सका। वहीं, इस हार ने स्टार खिलाड़ी राशिद खान का दिल बुरी तरह से तोड़ दिया है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ एक खास मैसेज साझा किया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Rashid Khan हुए भावुक
राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,
"खेल में काफी उतार-चढ़ाव होते हैं। आपको आगे बढ़ना और मजबूत होना सीखना पड़ता है। आप सभी का हमारा समर्थन करना का शुक्रिया।"
गौरतलब है कि राशिद खान ने श्रीलंका के खिलाफ 16 गेंदों में 27 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने 66 गेंदों पर 59 रन ठोके। मोहम्मद नबी के बल्ले से भी 65 रन की पारी निकली। इस स्कोर को हासिल करने के लिए उन्होंने 32 गेंदों का इस्तेमाल किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203 के करीब का रहा। हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद अफगानिस्तान को दो रन से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी और इस हार ने अफगानी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के भी दिल तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर