इस साल Ranji Trophy फिर होगी स्थगित, BCCI के सामने खड़ी है बड़ी समस्या
Published - 21 Jan 2022, 08:23 AM | Updated - 14 Jun 2025, 02:42 PM

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) लगातार दूसरे साल रद्द होने के कगार पर हैं. BCCI भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराता हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपनी स्किल दिखाने का मौका मिलत है, लेकिन अस बार वो इस टूर्नामेंट को खेलने से वंचित रह जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट को अनुसार साल 2021 में पहली बार कोरोना के चलते रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था. इसके बाद इस साल बीसीसीआई ने आयोजन की तैयारी कर ली थी. जनवरी के दूसरे सप्ताह से टूर्नामेंट शुरू होना था. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर और नये वैरियंट के खतरे के चलते 4 जनवरी को टूर्नामेंट को टाल दिया गया.
Ranji Trophy पर मंडराये कोरोना के बादल
भारतीय घरेलू क्रिकेट पर कोरोना के काले बादल मंडरा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट को लेकर पिछली साल BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया था. देश में कोरोना के हालात अभी टीक नहीं जिस कारण घरेलू क्रिकेट को नहीं कराया जा सकता. उन्होंने कहा था कि वो स्टेट एसोशियशन को कोरोना की स्थिति से रूबरू कराना चाहते हैं. जैसे ही हालात ठीक होंगे वैसे ही घरेलू क्रिकेट को बहाल कर दिया जाएगा. उसके बाद मुंबई में स्थित BCCI का दफ्तर कोरोना की चपेट में आ गया था. जिसमें कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गये थे. BCCI दफ्तर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया.
घरेलू क्रिकेट को लेक 18 जनवरी को बीसीसीआई अधिकारियों की मीटिंग हुई. इसमें फैसला लिया गया कि जैसे ही कोरोना का स्थिति में सुधार होगा वैसे ही कूच बिहार ट्रॉफी, सीके नायडू और सीनियर वीमन्स टी20 जैसे घरेलू टूर्नामेंट करा लिए जाएंगे. लेकिन रणजी ट्रॉफी के आयोजन के लिए समय की कमी है. ऐसे में इसके मुकाबले कराना संभव नहीं होगा. हालांकि अभी इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से स्टेट एसोसिएशंस को आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. माना जाता है कि बीसीसीआई ने समय मांगा है.
रणजी ट्रॉफी इस प्लान के तहत खेली जाएगी?
बीसीसीआई के पुराने शेड्यूल के हिसाब से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले कराने के लिए 75 दिन चाहिए होंगे. जिसके लिए BCCI ने कुछ प्लान तैयार कर हैं. जिसके तहत इस टूर्नामेंट को कराने की संभावना बन सकती है. रणजी ट्रॉफी को दो हिस्सों में बांट लिया जाएगा. एक हिस्सा आईपीएल 2022 से पहले और दूसरा इसके बाद करा लिया जाएगा.
बीसीसीआई ने समय मांगा है तो वह कुछ रणनीतियों पर काम कर सकता है. अगर बीसीसीआई को रणजी ट्रॉफी दो हिस्सा में करानी है तो उसे इसकी शुरुआत फरवरी से करनी होगी. अगर फरवरी में रणजी ट्रॉफी शुरू नहीं होती है तब काफी देरी हो जाएगी क्योंकि मार्च से आईपीएल का आयोजन शुरू होना है. जिसके बाद BCCI आईपीएल के मेगा इवेंट में बिजी हो जाएगी. फिलहाल कोरोना अपने चर्म पर है. कोरोना की रफ्तार जैसी ही कम होगी BCCI घरेलू क्रिकेट शुरू कराने के लिए जल्द विचार कर सकता है.
Tagged:
bcci Ranji trophy Punjab Vidarbha Services Railways Haryana Jammu & Kashmir Bihar Chhattisgarh Meghalaya Puducherry Chandigarhऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर