Ranji Trophy 2022 में युवा खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है, महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज पवन शाह ने अपने रणजी के डैब्यू मैच में ही नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। महाराष्ट्र और असम के बीच खेले जा रहे Ranji Trophy 2022 मुकाबले में पवन शाह दोहरा शतक जड़कर स्पेशल क्लब में शामिल हो चुके हैं। गुरुवार को शुरू हुए इस मैच के पहले दिन पवन 165 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे।
Ranji Trophy 2022 में पवन शाह ने जड़ा दोहरा शतक
दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 22 वर्षीय पवन शाह को दोहरा शतक पूरा करने के लिए 35 रनों की जरूरत थी। इस बल्लेबाज ने 360 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। जिसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल है। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद संयम से बल्लेबाजी करते हुए पवन शाह ने ये अद्भुत रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम के यश नाहर और राहुल त्रिपाठी 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाया। लेकिन पवन शाह असम के गेंदबाजों के परेशानी का सबब बने हुए हैं। दूसरे सेशन तक पवन 400 गेंदों का सामना करते हुए 219 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4 साल पहले भी किया था खास कारनामा
साल 2018 में श्रीलंका दौर पर यूथ टेस्ट में भी पवन ने इसी प्रकार की बेमिसाल पारीखेलते हुए 282 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 33 चौके और 1 छक्का शामिल था। दुर्भाग्यवश पवन इस पारी को तिहरे शतक का रूप नहीं डे सके थे। लेकीम पवन यूथ टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी प्रवेश किया था। इस लिस्ट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), अभिनव मुकुंद और विनायक माने जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है।
इन खिलाड़ियों ने रणजी डैब्यू में लगाया है दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी के डैब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज जॉर्ज एबेल थे। उन्होंने साल 1934-35 में नॉर्थ इंडिया की ओर से खेलते हुए आर्मी लॉरेंस गार्डन्स के खिलाफ 210 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद बुद्धी कुंदेरन(205), गुंडप्पा विश्वनाथ(230), अमोल मजूमदार(260), अंशुमान पांडे(209*), मनप्रीत जुनेजा(201*), जीवनजोत सिंह(213), विजय जोल(200*), अजय रोहेरा(267) और अर्सलन खान(233) रणजी डेब्यू में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। अब Ranji Trophy 2022 में दोहरा शतक जड़कर इस स्पेशल लिस्ट में 22 वर्षीय पवन शाह भी शामिल हो चुके हैं।