रणजी के रद्द होने पर बीसीसीआई पर भड़के फैंस, पूछा- आईपीएल खेला जा सकता है, रणजी नहीं?

Published - 30 Jan 2021, 01:44 PM

खिलाड़ी

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट कार्यक्रम काफी प्रभावित हुए। मगर अब जबकि क्रिकेट दोबारा से पटरी पर लौट आया है, तब बीसीसीआई ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी कि इस साल रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा। 87 साल में ये पहली बार होगा, जब ये टूर्नामेंट रद्द किया जा रहा है। बीसीसीआई के इस फैसले से क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं।

87 साल में पहली बार नहीं खेला जाएगा रणजी

भारत का घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी टूर्नामेंट इस बार कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि यह फैसला राज्य संघों से मिले फीडबैक और कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,

''मुझे इस बात को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम इस बार विजय हजारे ट्रॉफी और अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के साथ-साथ सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट का भी आयोजन कर रहे हैं।'

बीसीसीआई के इस फैसले से क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताते हुए वह कई अलग-अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

बीसीसीआई पर भड़के क्रिकेट फैंस

Tagged:

आईपीएल 2021 बीसीसीआई