"पागलों के गांव का जोकर...", पाकिस्तानी दिग्गज के खिलाफ रमीज राजा ने उगला जहर, बेतुके बयान ने मचाया कोहराम

Published - 22 Apr 2023, 05:05 AM

"पागलों के गांव का जोकर...", पाकिस्तानी दिग्गज के खिलाफ Ramiz Raja ने उगला जहर

Ramiz raja: पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने मिकी आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त करने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी पर निशाना साधा है। रमीज ने आरोप लगाया कि नजम सेठी को क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है, जिसकी निष्ठा पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में काउंटी टीम के साथ अधिक है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

रमीज राजा ने की PCB chief की आलोचना

रमीज राजा ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, 'पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी को क्रिकेट का ज्ञान नहीं है और उन्हें 12 लाख रुपए प्रति माह वेतन मिल रहा है। यह अपनी तरह का अनूठा फैसला है, जिसमें ऐसे शख्स को पाकिस्तान टीम का कोच/डायरेक्टर चुना गया है, जो दूर बैठकर टीम को कोच करेगा, जिसकी वफादारी पाकिस्तान क्रिकेट से ज्यादा काउंटी टीम के प्रति होगी, जिसके साथ उसका करार है। यह सर्कस के जोकर जैसा फैसला है।

वहीं, नजम सेठी के बारे में उन्होंने कहा, पीसीबी अध्यक्ष क्रिकेट को नहीं समझते हैं। हो सकता है कि वह अपने जमाने में खिलाड़ी के तौर पर क्लब मैच टीम में जगह न बना पाए हों। पाकिस्तान क्रिकेट को ऐसे लोग चला रहे हैं, जो राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें इस काम के लिए 12 लाख रुपये प्रति माह वेतन भी मिल रहा है।

पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त

हालांकि, पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को मासिक वेतन मिल रहा है। उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है और सेवा नियमों के मुताबिक प्रबंधन समिति के सदस्यों को बैठक भत्ता और दैनिक भत्ता मिलता है। पीसीबी शहर के बाहर रहने वाले सदस्यों के लिए आवास प्रदान करता है।

मिकी आर्थर बने PCB के डायरेक्टर

बता दें कि एक दिन पहले ही पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर को निदेशक नियुक्त किया है. मिकी 2016 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं। नई भूमिका में वह पूरे समय टीम के साथ नहीं रहेंगे। पाकिस्तान ने मिकी आर्थर के कोच रहते हुए 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। 2019 में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आर्थर को कोच के पद से हटा दिया गया था। उसके बाद मिस्बाह उल हक को कोच बनाया गया।

यह भी पढ़ें - मौके ढूंढने के लिए छोड़ना पड़ा शहर, घरेलू क्रिकेट में बहाया पसीना, सचिन का बेटा होने के बावजूद अर्जुन ने की कड़ी तपस्या

Tagged:

Mickey Arthur Najam Sethi Ramiz Raja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.