Arjun Tendulkar को यूं ही नहीं मिला IPL में डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में सचिन के लाल ने मचाई है तबाही

Arjun Tendulkar: पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियन की आईपीएल 2023 में शुरुआत बेहद खराब रही. लगातार मुकाबले हारने के अलावा टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों से भी काफी परेशान नजर आई. ऐसे में उनके लिए एक ऐसा खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी उठाता नज़र आया जिसको पिछले दो साल से टीम में जगह भी नहीं दी जा रही थी. हम बात कर रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की.

अर्जुन तेंदुलकर को हमेशा ही उनके पिता जैसे करियर की उम्मीद के साथ मैदान पर देखा जाता है. लम्बे संघर्ष के बाद उन्हें मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने खुद को कामयाब साबित किया. उनकी इस स्ट्रगल पर दिल्ली के कोच शेन वाटसन ने भी बड़ा खुलासा करते हुए बड़ा बयान दिया है.

डेब्यू के लिए Arjun Tendulkar ने किया कड़ा संघर्ष

Arjun Tendulkar

इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान समझे जाते है. उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया. ऐसे में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर भी बहुत ज्यादा ही उम्मीदें लगाई जाती रही है. अर्जुन (Arjun Tendulkar) को कई मौकों पर सचिन का बेटा होने का भी फायदा मिलने की बात कही गयी है लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है. अर्जुन हमेशा ही अपने दम पर टीम में जगह बनाने की कोशिश करते हुए नजर आते है.

लम्बे समय तक मुंबई टीम से मौका ना मिलने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में गोवा की तरफ से खेलने का फैसला लिया. उनका रणजी ट्राफी में में प्रदर्शन शानदार रहा. वही आईपीएल में भी लगातार दो साल तक टीम से साथ जुड़े रहने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. वो टीम के लिए वाटर बॉय का भी काम करते हुए नज़र आये. अपने पिता के परफॉरमेंस का दबाव लेकर खुद को साबित करने के लिए अर्जुन तेंदुलकर काफी मेहनत करते नजर आते रहे है.

शेन वाटसन ने भी अर्जुन के संघर्ष पर दिया बयान

sachin tendulkar arjun tendulkar mi vs srh

क्रिकेट के भगवान सचिन के बेटे होने के बाद भी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) काफी ज्यादा संघर्ष करते है. दिल्ली कैपिटल्स के कोच शेन वाटसन ने भी माना है की अर्जुन अपने पिता की पहुँच के बजाये अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते है. शेन वॉटसन ने द ग्रेड क्रिकेटर से बातचीत में कहा कि अर्जुन ने अबतक बेहतर प्रदर्शन किया है.

शेन वाटसन ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा की अर्जुन पर काफी दबाव रहता है. उन्हें अपने पिता के जैसे बड़े नाम की अपेक्षा भी की जाती है. उन्होंने कहा,

“वो सचिन के बेटे हैं और उन्हें भारत में भगवान की तरह देखा जाता है. उनके बेटे के तौर पर अर्जुन ने दबाव को बेहतरीन अंदाज में संभाला है. जितना दबाव अर्जुन तेंदुलकर पर है उसका आप अंदाजा तक नहीं लगा सकते. वॉटसन की बात सोलह आने सच है. अक्सर खिलाड़ी अपेक्षाओं के दबाव में बिखरते नजर आते हैं लेकिन अर्जुन तेंदुलकर निखर रहे हैं.”