"हमें भी भारत आने से डर लगता है", BCCI के पाकिस्तान नहीं जाने वाले बयान पर रमीज राजा का पलटवार, दिया बेतुका बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ramiz Raja - Jay Shah

भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध कभी भी अच्छे नहीं रहे हैं। इन दोनों के बीच के खराब राजनैतिक समीकरणों का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। हर गुजरते दिन दोनों देशों के क्रिकेटर एक-दूसरे को लेकर उल-जुलूल बयान देते रहते हैं। इसी बीच पीसीबी के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने भी भारतीय टीम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान दौरे ले की आए।

Ramiz Raja ने BCCI को लेकर दिया उल-जुलूल बयान

Jay Shah on Inagural Women IPL

दरअसल, जब से बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने यह ऐलान किया है कि भारत पाकिस्तान दौरे के लिए नहीं जाएगा, तब से ही पाकिस्तान की ओर से भारतीय बोर्ड को लेकर उल-जुलूल बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर रामीज़ ने बीसीसीआई पर तंज कसते हुए कहा कि,

‘‘क्या होगा अगर पाकिस्तान की सरकार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत जाने के इजाजत न दे। इस बहस की शुरुआत बीसीसीआई ने की थी और हमें उसका जवाब देना था।’’

ICC से निराश हैं Ramiz Raja

Ramiz raja says pakistans victory against sri lanka is similar to found against india in 1987

पीसीबी अध्यक्ष ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह आईसीसी से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि,

‘‘मैं थोड़ा सा आईसीसी से निराश भी हूं। जब फीफा अध्यक्ष से पूछा गया कि आखिर यूए ईरान के साथ क्यों खेल रहा है। ईरान में महिलाओं के अधिकार को लेकर तमाम तरह की परेशानियां हैं, तो उन्होंने फुटबॉल उठाई और कहा कि यह कई परेशानियों को दूर सकती है। खेल से हम इसे दूर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गेंद और बल्ला बात करते हैं। टेस्ट क्रिकेट को भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों की जररूत है। आपने देखा होगा कि MCG में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 90 हजार से अधिक दर्शक भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच देखने पहुंचे थे।’’ 

गौरतलब यह है कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब रामीज़ राजा (Ramiz Raja) ने बीसीसीआई पर तंज कसा है। इससे पहले जब अक्टूबर में जय ने इस बात की घोषणा की थी कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा तब रामीज़ ने कहा था कि अगर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी गई तो वो एशिया कप और विश्व कप में भाग नहीं लेंगे।

bcci team india Ramiz Raja Pakistan Cricket Board