पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने आईपीएल विंडों को लेकर आपत्ति जताई है. आईपीएल को अगले साल आईसीसी FTP सर्कल में ऑफिशियल विंडो मिलेगी. इस बात को भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है. जिस पर PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि क्रिकेट जगत को इस पर आवाज उठानी चाहिए. जिसे लेकर भारतीय फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाते हुए बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
जय शाह की इस चाल से घबराया पाक क्रिकेट बोर्ड
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. जिसके सामने पाकिस्तान की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग PSL कहीं भी नहीं टिकती है. आईपीएल को विश्व भर में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है. इस टूर्नामेंट में फैंस को तकरीबन दो-ढ़ाई महीने रोमांच देखने को मिलता है. वहीं आईपीएल को अलगे साल आईसीसी FTP सर्कल में ऑफिशियली ढ़ाई महीने की विंडो मिलेगी. यह बात पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है.
जबकि बीसीसीआई के सचिव जय़ शाह ने यह भी कहा था कि भारतीय बोर्ड पहले ही अन्य क्रिकेट बोर्ड्स के अलावा आईसीसी के साथ चर्चा कर चुका है. उन्होंने कहा था कि 2024 से 2031 तक के एफटीपी कैलेंडर में आईपीएल के लिए ढाई महीने रिजर्व रहेंगे. उसके बावजूद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपनी नाराजगी का इजहार की है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक पीसीबी के एक सोर्स ने कहा कि,
'आईसीसी FTP सर्कल में ऑफिशियल ढ़ाई महिने की विंडों मिलने पर अन्य देशो के साथ बहस करना चाहता है. यह विंडो दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीजों में बाधा उत्पन्न कर सकता है साथ ही जुलाई में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आईसीसी की एक बोर्ड मीटिंग होगी और वहां पर PCB इस मामले को रख सकता है'
फैंस ने Ramiz Raja को बुरी तरह से किया ट्रोल
https://twitter.com/Saurabh44543772/status/1537082785914970112
Only PCB will get infected...but they can always plays series with their favs Zimbabwe at that time also other teams ...whose players are not part of IPL
— cricvidgurpal (@cricvidgurpal) June 15, 2022
https://twitter.com/ZeelPat50517718/status/1537099793645772800
Pcb after hearing 2.5 months ipl pic.twitter.com/RGEoPwv1Qs
— AB_Hi (@abhi_inthearc) June 15, 2022