'भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए रुक जाती है दुनिया', रमीज राजा ने प्रस्ताव पेश करने के बाद किया दावा

Published - 13 Jan 2022, 10:00 AM

IND vs PAK सीरीज कराने के सपने देख रहे थे रमीज राजा, अब चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की आ गई नौबत

पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक खुलासा किया है. उनका मानना है कि जब भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) का मैच होता है तो दुनिया इसे देखने के लिए रूक जाती है. इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच सबसे ज्यादा देखा जाता है. जो एक बड़ी ड्रामा है. जिसे देखने के लिए रुक जाती हैं. दरअसल पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने चार देशों का टी20 टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

भारत और पाक के बीच T20 सीरीज कराना चाहते हैं रमीज राजा

Saqlain Mushtaq on IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK ) एक साथ द्विपक्षीय सीरीज लंबे समय से नहीं खेली है. दोनों देशों का आमना-सामना सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट और एशिया कप में होता है. अब इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)अपना एक नया सुझाव ICC के सामने रखने जा रहा हैं. जिसमें इन दोनों टीमों का मैच कराया जा सके. पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने चार देशों का टी20 टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है. पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,

"हम आगे बढ़ना चाहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़े देखिए. जब पाकिस्तान भारत के साथ खेलता है तो दुनिया मुकाबला देखने के लिए ठहर जाती है और यह एक शानदार तमाशा होता है. हमें देखना होगा कि प्रशंसक क्या चाहते हैं और हमने वही किया है जो सही है. हमें इस बारे में बात करनी होगी और विस्तार से बताना होगा कि हम क्या करना चाहते हैं. यह एक संभावित चर्चा है कि मैं आईसीसी को इस सीरीज के लिए प्रपोजल देना चाहता हूं और देखता हूं कि यह कैसा रहता है."

इन चार टीमों Ramiz Raja ने किया शामिल

Ramiz Raja

पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा को वो चार देशों की T20I सीरीज आयोजित करने के बारे में अंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की मीटिंग में अपने इस विचार को उनके सामने रखेंगे. जिसमें वो भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हर साल T20I सीरीज में खेलते देखना चाहते हैं. वैसै भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पैसों की कमी से जूंझ रहा है. अधिकांश टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर देती हैं. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों की T20I सीरीज कराई जाए तो काफी पैसों की कमाई हो सकती है.

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा मेरा विचार है कि आय के पूलिंग और बंटवारे पर आधारित एक नया ढांचा बनाया जाना चाहिए. विचार एक ऐसी कंपनी को पंजीकृत करने का है, जो आईसीसी के तहत काम करे और जिसमें एक समर्पित मुख्य कार्यकारी अधिकारी हो, जो पूरे वित्तीय मॉडल को नियंत्रित करे, जिसमें आय सभी सदस्यों के बीच विभाजित हो." इस साल के अंत में, पाकिस्तान तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. 1998 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करेगा. पाकिस्तान 2025 में ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी करेगा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

IND vs PAK PCB icc Ramiz Raja
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर