"हम भारत के बिना रह सकते हैं", एशिया कप मेजबानी विवाद पर फिर बोले Ramiz Raja, खिलाफत में उगल जहर
Published - 11 Dec 2022, 07:59 AM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) बीसीसीआई के फैसले के बाद लगातार अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. अगले साल पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का अवसर मिला है. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहले ही पाकिस्तान में हिस्सा के लिए मना कर चुका है. जिसके बाद रमीज राजा लगातार अपनी आपत्ती दर्ज कराते हुए भारत पर हमलावर है. उन्होंने अपने एक ताजा बयान में फिर एक बार इस मामले को हवा दे दी है.
Ramiz Raj ने एक फिर दिया बिना सिर-पैर वाला बयान
पाकिस्तान में अगले साल खेले जाने वाले एशिया कप को लेकर PCB और BCCI आमने-सामने है. फिलहाल हालात यह है कि भारत पाकिस्तान में एशिया कप मे हिस्सा लेने के लिए मना कर चुका है. जबकि भारत में अगले साल खेले जाने वाले वनडे विश्व में भारत आने से मना कर रहा है. पाकिस्तान की शर्त है पहले भारत पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने आए. उसके बाद हम वहां जाएंगे. वही रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपने ताजा बयान में स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा,
"हम वास्तव में वहां नहीं जाना चाहते हैं, लेकिन प्रशंसक चाहते हैं कि हम प्रतिक्रिया दें. भारत-पाकिस्तान के बारे में भारत की जो कहानी रही है, उससे प्रशंसक बिल्कुल निराश हैं."
"मुझे लगता है कि सरकार की एक नीति है और मुझे नहीं पता कि वो आएंगे या नहीं। एशिया कप प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है, ये एक बहु-देशीय टूर्नामेंट है और हम अपना विरोध जारी रखेंगे."
''मैं भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के पक्ष में हूं'' - रमीज राजा
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट सबसे ज्यादा खेले और देखे जाना वाले गेम हैं. फैंस दोनों टीमों को एक साथ खेलता हुए देखना काफी पसंद करते हैं. लेकिन दोनों देशों के राजनीतिक विवाद की वजह से क्रिकेट नहीं हो पा रहा है. आईसीसी इवेंट के अलावा दोनों देशों के बीच साल 2008 से कोई द्विपक्षिय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐशे में दोनों टीमों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई. जिस पर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपनी राय सांझा करते हुए कहा,
"मैं भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के पक्ष में हूं, मैंने ये ऑन रिकॉर्ड कहा है. मैं प्रशंसकों से बिल्कुल प्यार करता हूं और वे हमें भी पसंद करते हैं. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ब्रांड बन गया है.
खिलाड़ियों को भारत में प्रशंसक मिल गए हैं और मुझे पता है कि भारत के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टीम पाकिस्तान है. आप एक निश्चित क्रिकेट बोर्ड के अधीन नहीं हो सकते. अब हम भारत के बिना कई वर्षों से जीवित हैं.''
यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की ओर बढ़ाया कदम, तो श्रीलंका बनी टीम इंडिया का काल, देखिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल
Tagged:
PCB asia cup 2023 bcci Ramiz Rajaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर