रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम की बताई कमजोरी, बोले- एक भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाना मुश्किल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rameez Raja-pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Rameez Raja) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) नजदीक है और उससे पहले पहले टीम की जिस तरह से परफॉर्मेंस रही है उसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बारे में पूर्व क्रिकेटर ने क्या कुछ कहा है, इसके बारे में जानने के लिए आप हमारी इस पूरी रिपोर्ट को जरूर पढ़ें.

पीएम से मुलाकात कर पूर्व कप्तान ने बताई टीम की कमजोरी

Rameez Raja

दरअसल पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान का कहना है कि, हालिया समय में बाबर बाजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम तीनों फॉर्मेंट की रैंकिंग में बहुत ही अस्थिर रही है. और यह साबित करता है कि पाक क्रिकेट टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री नहीं कर सकती. इस सिलसिले में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की है. इस बारे में 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' से बातचीत करते हुए रमीज राजा (Rameez Raja) ने बताया कि,

"मैंने प्रधानमंत्री से बीते दिनों मुलाकात करके उन्हें एक रोडमैप दिखाया कि कैसे पाकिस्तानी क्रिकेट को आगे ले जाया जा सकता है. यह पूरी तरह से क्रिकेट से संबंधित चर्चा थी. मैंने उन्हें बताया पाकिस्तान क्रिकेट किस समस्या और चुनौतियों का सामना कर रही है. मैंने बताया कि समग्र प्रदर्शन को सुधारने के लिए क्या संभावित कदम उठाए जा सकते हैं. मैं खुश हूं कि पीएम ने मुझे बुलाया और मेरी बात सुनी. इमरान देश की क्रिकेट की दशा को लेकर बेहद चिंतित हैं".

पाकिस्तान टीम बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकता

publive-image

इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए रमीज राजा (Rameez Raja) ने कहा कि,

"पाकिस्तान के प्रदर्शन में बहुत ही ज्यादा अस्थिरता रही है. ईमानदारी की बात यह है कि हर फॉर्मेट में उसकी रैकिंग इस बात का सबूत देती है कि, पाकिस्तान टीम बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकता. इतने आसार भर हैं कि पाक टीम टी20 फॉर्मेट का सेमीफाइनल खेल सकती है.

लेकिन, जहां तक वनडे और टेस्ट का सवाल है तो यह टीम पूल स्टेज से आगे नहीं जा सकती. इस वजह से मैंने तमाम समस्याओं से पीएम को रूबरू करवा दिया है. हमारी मुलाकात बहुत ही अच्छी रही और यह फैसला उन्हें करना है कि, आगे कैसे बढ़ना है".

इमरान खान ने की पूर्व कप्तान से मुलाकात

publive-image

इसी हफ्ते सोमवार को इमरान खान ने रमीज राजा (Rameez Raja) के साथ मुलाकात की थी. इसके पीछे का एक कारण यह भी था कि, 25 अगस्त को एहसान मनि का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लेकिन, ऐसा चर्चाएं हैं कि,  उनके कार्यकाल को तीन की जगह एक और साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इस समय पाकिस्तान की टीम विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम रमीज राजा टी20 वर्ल्ड कप 2021