"या अल्लाह इसके आगे भी...", रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में बनाए 52 रन, फिर भी उड़ा मजाक, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"या अल्लाह इसके आगे भी...", Rajat Patidar ने 32 गेंदों में बनाए 52 रन, फिर भी उड़ा मजाक, आ गई मीम्स की बाढ़

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफ़िल लूट ली। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। बैंगलुरु की ओर से वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। इसके बावजूद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।

Rajat Patidar ने खेली तूफ़ानी पारी

  • 12 मई को आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम इस मैच का गवाह बना।
  • टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को बुलाया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फ़ाफ डु प्लेसिस सस्ते में ही आउट हो गए, जिसकी वजह से दोनों के बीच महज 23 रन की साझेदारी हुई। 2.2 ओवर में फ़ाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
  • अगले ओवर में मुकेश कुमार ने विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया, जिन्होंने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 27 रन बनाए। ऐसे में विल जैक्स और रजत पाटीदार की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए आक्रमक बल्लेबाजी की।

बैंगलुरु ने दिल्ली को दिया 188 रन का टारगेट

  • दोनों ने टीम के लिए संयुक्त रूप से 88 रन बनाए। रजत पाटीदार के बल्ले से 32 गेंदों में 52 रन निकले, जबकि विल जैक्स 41 रन बनाने में सफल रहे। कैमरून ग्रीन 32 रन पर नाबाद रहे।
  • खलील अहमद ने महिपाल लोमरोर को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम के स्कोर पर कुछ खास योगदान नहीं दिया।
  • दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज खाता खोलने में नाकाम रहे। हालांकि, रजत पाटीदार की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 188 रन का टारगेट दिया।
  • इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। दरअसल, आईपीएल 2024 में पांच अर्धशतक जड़े, लेकिन वह (Rajat Patidar) इसे शतक में तब्दील करने में नाकाम रहे।
  • इसलिए आरसीबी के समर्थकों ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उनकी (Rajat Patidar) खूब खिल्ली उड़ाई। वहीं, टीम के अन्य बल्लेबाजों को उनके फ्लॉप प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई।

अर्धशतक जड़कर भी ट्रोल हुए Rajat Patidar

https://twitter.com/RanjanMallya/status/1789673882233761818

https://twitter.com/shivani_yaar/status/1789678252392616142

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

RCB vs DC Rajat Patidar IPL 2024 RCB vs DC 2024