6,6,6,6,6... अंग्रेजों के खिलाफ अकेले शेर की तरह लड़े रजत पाटीदार, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़े 151 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6,6,6,6,6... अंग्रेजों के खिलाफ अकेले शेर की तरह लड़े Rajat Patidar, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़े 151 रन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ए ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले अनधिकृत टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड लायन्स भारत ए टीम पर शिकंजा कसती नजर आ रही है। युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के नाबाद शतकीय पारी में भी टीम के काम नहीं आ सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसके बूते टीम ने 553 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में भारत 227 रन ही बना पाई और मैच में 326 रन से पिछड़ गई। लेकिन इस दौरान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी काबिलियत साबित की।

Rajat Patidar ने खेली शतकीय पारी

publive-image

इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। गेंदबाजों के सामने टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। साई सुदर्शन गोल्डन डक आउट हुए, जबकि अभिमन्यु ईश्वरण चार रन ही बना सकें। प्रदोष पॉल भी खाता नहीं खोल पाए। ऐसे में भारत ए टीम ने 24 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए।

इसके बाद 95 रन पर टीम के सात विकेट गिर गए। जहां एक छोर पर भारत के विकेटों के पतन का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी ओर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 158 गेंदों एन 151 रन बनाए। इसके बवाजूद टीम 227 रन ही बना सकी और इंग्लैंड लायन्स ने 338 रन से लीड हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक 

Rajat Patidar

इंग्लैंड लायन्स टीम ने 'बैजबॉल' क्रिकेट का मुयाना करते हुए शानदार पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों की बखिया उखेड़ दी। टीम ने पहले ही ओवर में 553 रन जड़ डाले। इस दौरान दो बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकला। केटोन जीनइंग्स ने 154 रन और जोस बोहनन ने 125 रन बनाए। इनके अलावा एलेक्स लीस ने 73 रन, डेन मूसली मे 68 रन और जैक करसन ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए मानव सुथर ने चार विकेट झटकाई। विद्वथ कावेरप्पा को दो और नवदीप सैनी को एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

india a vs england lions Rajat Patidar Sarfaraj Khan