सिर्फ IPL खेलने के लायक हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इंटरनेशनल में आते ही खुल जाती है पोल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सिर्फ IPL खेलने के लायक हैं ये 3 Team India खिलाड़ी, इंटरनेशनल में आते ही खुल जाती है पोल

Team India: 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद भारतीय टीम में बतौर खिलाड़ी विकल्पों की कभी कमी नहीं रही है. इस लीग ने टीम इंडिया (Team India) को जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी दिए हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो IPL में तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं इस प्रदर्शन को भारतीय टीम में मौका मिलने पर नहीं दुहरा पाते हैं. आईपीएल में हिट और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे हैं.

रजत पाटीदार

Rajat Patidar Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल 2022 में नॉक आउट में शतक लगाने वाले वे पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने थे. उस सीजन 8 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए पाटीदार ने 55.50 की शानदार औसत से 333 रन बनाए थे.

इस प्रदर्शन के बाद वे जबरदस्त चर्चा में आए. पिछले साल वे इंजरी की वजह से IPL नहीं खेल पाए लेकिन उनकी चर्चा बनी रही और कुछ घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया. शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने बहुत निराश किया है. 6 पारियों में वे 10.5 की निराशाजनक औसत से 63 रन बना सके हैं. इस प्रदर्शन के बाद उनका भारतीय टीम से ड्रॉप होना तय माना जा रहा है.

विजयशंकर

Vijay shankar Vijay Shankar

ऑलराउंडर विजयशंकर (Vijay Shankar ) आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं. 2023 में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था और 14 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट और 37 की उपर की औसत से 301 रन बनाए थे. लेकिन इन्हीं विजयशंकर को जब भारतीय टीम (Team India) में मौका मिला था तो वे सुपर फ्ल़ॉप रहे थे. 21 वनडे में 31.86 की औसत से 223 रन और 4 विकेट, 9 टी 20 में 25.25 की औसत से 101 रन और 5 विकेट उनके नाम थे. 2019 के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India)  के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूदा समय के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. कार्तिक भारत के पहले टी 20 टीम का हिस्सा थे, 2007 टी 20 विश्व कप का हिस्सा थे और 2008 में शुरु हुए IPL के पहले सीजन का भी हिस्सा थे.

इतने पुराने खिलाड़ी होने के बावजूद दिनेश कार्तिक कई बार टीम इंडिया में मौका मिलने के बावजूद भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. धोनी से पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश ने आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद वे फिर से टीम से बाहर हो गए और अब उनकी वापसी की संभावना नहीं है.

बात अंतराष्ट्रीय करियर की करें तो 26 टेस्ट में 25 की औसत से 1025, 94 वनडे में 30.21 की औसत से 1752 और 60 टी 20 में 26.38 की औसत से उन्होंने 686 रन बनाए हैं. वहीं अब तक के सभी IPL सीजन खेलने वाले दिनेश ने इस लीग में 242 मैचों में 25.81 की औसत से 20 अर्धशतक लगाते हुए 4516 रन बनाए हैं. IPL 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 11 वीं रैंक की टीम के बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का घमंड, जड़ा T20 इतिहास का सबसे तेज शतक, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- BCCI से चल रही लड़ाई के बीच श्रेयस अय्यर का बड़ा फैसला, अचानक अपने करियर को लेकर उठाया ये कदम

team india Dinesh Karthik vijay shankar Rajat Patidar